Archived

INDVSAUS: भारत को दिया 243 रनों का लक्ष्य, अक्षर ने हासिल किये 3 विकेट

आनंद शुक्ल
1 Oct 2017 12:30 PM GMT
INDVSAUS: भारत को दिया 243 रनों का लक्ष्य, अक्षर ने हासिल किये 3 विकेट
x
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला नागपुर के वीसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट गंवा कर 242 रन बनाए और टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 243 रनों का लक्ष्य रखा।

नागपुर: अजिंक्य रहाणे और रोहित शर्मा ने भारत को रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें और अंतिम वनडे में तेज शुरुआत दिलाई। भारत ने समाचार लिखे जाने तक 11 अोवरों में बिना कोई विकेट खोए 47 रन बना लिए हैं। रहाणे 26 और रोहित 21 रन बनाकर क्रीज पर हैं। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट पर 242 रन बनाए। अक्षर पटेल ने उम्दा गेंदबाजी कर 3 विकेट लिए।

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला नागपुर के वीसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट गंवा कर 242 रन बनाए और टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 243 रनों का लक्ष्य रखा।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वॉर्नर ने सबसे ज्यादा 53 रन बनाए जबकि मार्कस स्टोइनिस ने 46 रनों की पारी खेली। वहीं ट्रेविस हेड ने भी 42 रन बनाए। टीम इंडिया की ओर से गेंदबाजों से शानदार प्रदर्शन किया है। अक्षर पटेल ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में सिर्फ 38 रन देकर 3 विकेट लिए हैं। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट तो वहीं हार्दिक पंड्या और केदार जाधव ने 1-1 विकेट झटके हैं।
एरॉन फिंच ने एक अच्छी शुरुआत कि लेकिन हार्दिक पंड्या ने उन्हें 12वें ओवर में अपना शिकार बनाया। फिंच 32 रन बनाकर आउट हुए। केदार जाधव ने 20 वें ओवर में स्टीव स्मिथ (16) को एलबीडब्लू करते हुए ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट गिराया। स्मिथ ने बाद वॉर्नर भी चलते बने, वो 23वें ओवर में अक्षर पटेल की गेंद पर मनीष पांडे को कैच थमा बैठे। वॉर्नर 53 रन बनाकर आउट हुए। चौथा झटका भी जल्द ही लग गया। जब 25वें ओवर में 118 के स्कोर पर पीटर हैंड्सकॉम्ब को अक्षर पटेल की गेंद पर रहाणे ने कैच कर लिया। हैंड्सकॉम्ब 13 रन बनाकर आउट हुए।
टीम इंडिया में तीन बदलाव हुए हैं युजवेंद्र चहल, उमेश यादव और मोहम्मद शमी की जगह कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी हुई है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम में रिचर्डसन की जगह जेम्स फॉल्कनर शामिल हैं।
इस मैच में टीम इंडिया की नजरें दो दिन बाद एक बार फिर आईसीसी वनडे रैंकिंग की बादशाहत हासिल करने पर होगी। कंगारू टीम के खिलाफ चौथे वनडे में हार के साथ ही भारत ने वनडे रैकिंग में अपना पहला स्थान गंवा दिया था। हालांकि भारत ने पहले ही सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त ले ली है।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया ने चेन्नई, कोलकाता और इंदौर में खेले गए लगातार तीन मैचों में हरा कर सीरीज जीती थी। वहीं ऑस्ट्रेलिया को बेंगलुरु में दौरे की पहली जीत नसीब हुई थी। लेकिन इस मुकाबले की अहमियत इसलिए भी बढ़ गई है, क्योंकि टीम इंडिया के पास दोबारा वनडे रैंकिंग में नंबर 1 बनने का मौका है।
नागपुर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए वनडे मैचों की बात करें तो दोनों टीमें दो बार इस मैदान पर आमने-सामने हुई है, जिसमें दोनों ही मैचों में टीम इंडिया ने बाजी मारी है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां आखिरी वनडे चार साल पहले खेला गया था। जिसमें टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के दिए 350 रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया था।

Next Story