Archived

शूटिंग वर्ल्ड कप: हरियाणा की 16 साल की शूटर मनु भाकेर ने जीता गोल्ड

Arun Mishra
5 March 2018 7:43 AM GMT
शूटिंग वर्ल्ड कप: हरियाणा की 16 साल की शूटर मनु भाकेर ने जीता गोल्ड
x
भारतीय महिला शूटर मनु भाकेर ने शूटिंग वर्ल्ड कप में 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में गोल्ड जीता।
नई दिल्ली : मेक्सिको में आयोजित शूटिंग वर्ल्ड कप के दूसरे दिन भी भारत ने कामयाबी हासिल की है। इंटरनैशनल शूटिंग स्पॉर्ट्स फेडरेशन (ISSF) द्वारा करवाए जा रहे शूटिंग वर्ल्ड कप में भारत की मनु भाकेर ने गोल्ड हासिल किया। भारतीय महिला शूटर मनु भाकेर ने शूटिंग वर्ल्ड कप में 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में गोल्ड जीता।

हरियाणा के झज्जर की रहने वाली मनु भाकेर का यह गोल्ड इसलिए भी खास है, क्योंकि उनकी उम्र अभी बस 16 साल है। मेक्सिको की अलेजांड्रा जवाला वजाक्वेज ने सिल्वर और वहीं की सेलीन गॉबविल ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। भारत की यशविनी सिंह चौथे स्थान पर रहीं।

आपको बता दें कि मनु भाकेर खेलो इंडिया गेम्स में भी लाजवाब प्रदर्शन किया था। मनु भाकेर (यूनिवर्सल सीनियर सेकेंडरी स्कूल झज्जर हरियाणा) ने लड़कियों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में दो जूनियर नेशनल रिकॉर्ड तोड़ते हुए पहले खेलो इंडिया गेम्स के पहले संस्करण में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था।
Next Story