Archived

जानिए, केजरीवाल ने चिट्ठी लिखकर सनी लियोनी, शाहरुख से क्या की है अपील

Special News Coverage
18 Jan 2016 7:31 AM GMT
Kejriwal Govt to Bollywood


नई दिल्ली : पान मसाला का विज्ञापन नहीं करने के लिए दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने बॉलीवुड कलाकारों को चिट्ठी लिखी है। उन्होंने इस पहल के जरिए बॉलिवुड हस्तियों से तंबाकू निषेध अभियान में शामिल होने का आह्वान किया ताकि हर साल मुख के कैंसर से मरने वाले लाखों लोगों की जिंदगियां बचाई जा सकें।

केजरीवाल सरकार ने बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान, अजय देवगन, सैफ अली खान, गोविंदा, अरबाज खान और सनी लियोनी को चिट्ठी लिखकर उनसे पान मसाला उत्पादों का विज्ञापन नहीं करने का अनुरोध किया। सरकार का कहना है कि इन लोगों के ये विज्ञापन करने से जनता के बीच गलत संदेश जाता है।

दिल्ली सरकार के अतिरिक्त निदेशक (स्वास्थ्य) डॉक्टर एसके अरोड़ा ने अपनी चिट्ठी में कलाकारों से कहा है, आप टीवी और अखबारों में पान मसाला उत्पादों का विज्ञापन करते हुए अक्सर दिखते हैं। अगर इन पान मसालों में तंबाकू या निकोटिन नहीं भी है, तो भी इनमें सुपारी निश्चित रूप से होती है और अब कई वैज्ञानिक सुबूत हैं जो साबित करते हैं कि सुपारी से कैंसर होता है।
Next Story