Archived

रयान इंटरनेशनल स्कूल के दो अधिकारी गिरफ्तार, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

Anand Shukla
11 Sept 2017 10:58 AM IST
रयान इंटरनेशनल स्कूल के दो अधिकारी गिरफ्तार, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज
x
प्रद्युम्न मर्डर केस के बाद रेयान इंटरनेशनल स्कूल के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो अधिकारियों को रविवार देर रात गिरफ्तार किया है। इसमें रेयान स्कूल का रिजीनल मैनेजर और एचआर हेड शामिल है।

प्रद्युम्न मर्डर केस के बाद रेयान इंटरनेशनल स्कूल के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो अधिकारियों को रविवार देर रात गिरफ्तार किया है। इसमें रेयान स्कूल का रिजीनल मैनेजर और एचआर हेड शामिल है।

गौरतलब है पूर्व प्र‌िंस‌िपल को पूछताछ के ल‌िए बुलाया गया था। गिरफ्तार किए गए दोनों अधिकारियों को जेजे एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है। इन दोनों आरोपियों की पेशी आज दोपहर 12.45 बजे में सुनवाई करेगा। सोहना कोर्ट में वहीं प्रद्युम्न के प‌िता न्याय की गुहार लेकर सुप्रीम कोर्ट के ल‌िए न‌िकल गए हैं। वहीं
अभिभावकों और मीडिया पर लाठीचार्ज के मामले में सोहना रोड और सदर थाने के एसएचओ को निलंबित कर दिया गया है। जांच कमेटी की रिपोर्ट में स्कूल की कई खामियां देखने में आई हैं। इसमें स्कूल में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे खराब पाए गए हैं। वही
ग्रेटर नोएडा स्थित रायन इंटरनेशनल स्कूल में पहुंचे अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया। हत्याकांड मामले के कुछ पॉइंट्स...
1. सीसीटीवी कैमरे में खराबी थी- SIT
मर्डर के बाद गठित स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने कहा कि स्कूल में कई जगह के कैमेरे खराब लगे थे। "स्कूल में सभी जगह कैमरे नहीं है वही स्कूल की बाउंड्री वाल भी टूटी हुई थी।" इससे पहले बच्चे के पिता ने सीबीआई जांच की मांग की। वही हरियाणा सरकार ने कहा कि हम हर जांच के तैयार हैं।
2. मालिक मैनेजमेंट पर केस दर्ज
शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने बताया कि, "स्कूल मैनेजमेंट के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। अगर विक्टिम के माता-पिता को तसल्ली न हो तो सरकार किसी भी एजेंसी से जांच करा सकती है।" मंत्री शर्मा ने कहा, "रेयान स्कूल के मैनेजमेंट के खिलाफ जुवेनाइल एक्ट की धारा 75 के तहत सख्त कार्रवाई होगी। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने सबूत जुटा लिए हैं। एक हफ्ते में चार्जशीट दायर होगी। हमने एक हफ्ते का समय रखा है। पुलिस अपराधी को कोर्ट में पेश करेगी।"
3. प्रद्युम्न के पिता ने की अपील लोगो से
प्रद्युम्न के पिता ने समस्त अभिभावको से अपील की है, जो हम लोगों को सपोर्ट कर रहे हैं, उनसे मै कहना चाहता हूं कि वे हंगामा ना करें। पुलिस अपना काम शालीनता से कर रही है। हमने सरकार से सीबीआई इन्क्वाइरी की मांग की है ताकि इस केस से जुड़ी हर बात सामने आ सके और इसमें शामिल सभी आरोपियों को शख्त सजा मिल सके।
4. मीडिया पर हुए हमले पर होगी पुलिसवालो पर कार्यवाही-खट्टर
हरियाणा सीएम खट्टर ने कहा, "हम मीडिया की आजादी का सम्मान करते हैं। जिन भी पत्रकारों को हमले में चोटे आई हैं, उनका अस्पतालों पर इलाज किया जा रहा है। नुकसान की भी भरपाई की जाएगी। जो पुलिसवाले इसके लिए जिम्मेदार हैं, उन पर सीधे कार्रवाई की जाएगी।" वही केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि, "पत्रकारों को लेकर सुरक्षा के लिए कानून बनना चाहिए। सरकार को उनकी मदद करनी चाहिए। हर राज्य ऐसे कानून बनाए। हम सीएम खट्टर से बात करेंगे।"
5. गुस्साए लोगो ने की तोड़फोड़
रेयान इंटरनेशनल स्कूल में बच्चे के मर्डर से गुस्साए लोग रविवार को सड़कों पर उतर आए। स्कूल में तोड़फोड़ की, पास की एक शराब की दुकान में आग लगा दी। इस पर पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया। प्रदर्शन में अभिभावक भी शामिल थे। इस लाठीचार्ज में मीडियाकर्मियों को भी चोटें आई और उनके इक्विपमेंट को नुकसान पुहंचा है।

Next Story