
Archived
पायलट की सुझबुझ से टला हादसा, फ्लाइट की लेंडिंग दूसरी बार में हो सकी
Special News Coverage
7 Jan 2016 8:57 PM IST

लखनऊः पायलट की सुझबुझ से टला हादसा, फ्लाइट की लेंडिंग दूसरी बार में हो सकी। मुम्बई से लखनऊ आ रही फ्लाइट की लेंडिंग होते समय अचानक तकनीकी खामी के चलते लखनऊ में बड़ा हादसा टला। कुछ देर को विमान बैठे यात्रियों की साँसे थमी की थमी रह गई। लेकिन चालक की सुझबुझ से टला हादसा।
मुम्बई से लखनऊ आ रही फ्लाइट की पायलट ने लैंडिंग की पूरी तैयारी कर ली थी। कि अचानक लेंडिंग में आई तकनीकी कमी से पायलट ने सूझ-बूझ से जहाज ऊपर उठा लिया। और सभी सवार यात्रियों को सुरक्षित कर लिया। कुछ देर को विमान में बैठे यात्री की सांसे थम गई।
मुंबई से लखनऊ आ रही इंडिगो की 6E-9446 पहली लैंडिंग में फेल हो गई और तकनीकि खराबी के चलते अचानक लैंडिंग रोकी गई। विमान के पायलट ने सुझबुझ का परिचय देते हुए विमान को ऊपर उठा लिया। दूसरी बार में विमान की लेंडिंग सुरक्षित करा ली है।
Next Story