Archived

बिप्लब देब बोले, 'मेरी सरकार पर कोई नाखून नहीं लगा सकता, नाखून मारेगा उसका नाखून उखाड़ लेंगे'

Arun Mishra
1 May 2018 1:53 PM GMT
बिप्लब देब बोले, मेरी सरकार पर कोई नाखून नहीं लगा सकता, नाखून मारेगा उसका नाखून उखाड़ लेंगे
x
Tripura CM Biplab Kumar Deb
बिप्लब ने कहा है, 'मेरी सरकार में ऐसा नहीं होना चाहिए कि कोई उसमें अंगुली मार दे, नाखून लगा दे. जिन्होंने नाखून लगाया, उसका नाखून काट लेना चाहिए.'
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब इन दिनोंअपने बयानों को लेकर चर्चा में हैं. अब उन्होंने कहा है कि उनकी सरकार पर कोई अंगुली नहीं उठा सकता, नाखून भी नहीं लगा सकता, जो नाखून लगाएगा उसका नाखून काट दिया जाएगा. इससे पहले वह सिविल सर्विस की तैयारी कर रहे छात्रों पर और सरकारी नौकरियां तलाश रहे लोगों पर बयान दे चुके हैं.
समाचार एजेंसी ने बिप्लब देब का एक वीडियो जारी किया है. इसमें वह एक मंच से अपनी सरकार के प्रति अपेक्षाएं जाहिर कर रहे हैं. इस वीडियो से यह तो पता नहीं चल रहा है कि हाल ही में त्रिपुरा की गद्दी पर आए सीएम किन्हें संबोधित कर रहे हैं, लेकिन वह कह रहे हैं कि उनकी सरकार पर कोई अंगुली नहीं उठनी चाहिए.
उन्होंने कहा है, 'मेरी सरकार में ऐसा नहीं होना चाहिए कि कोई उसमें अंगुली मार दे, नाखून लगा दे. जिन्होंने नाखून लगाया, उसका नाखून काट लेना चाहिए.'

इससे पहले, बिप्लब देब ने शनिवार को अगरतला में अपने सूबे के नौजवानों को मशविरा देते हुए कहा कि वह नौकरी के लिए नेताओं के पीछे न दौड़ें, बल्कि अपना खुद का काम शुरू करें.
उन्होंने कहा था, 'नौजवान सरकारी नौकरी पाने के लिए सालों तक पार्टियों के पीछे भागते रहते हैं और अपने जीवन का कीमती वक्त खराब करते हैं. अगर यही युवा पार्टियों के पीछे भागने के बजाय अपनी पान की दुकान शुरू करता तो उसके खाते में 5 लाख रुपये होते.'
Next Story