लाइफ स्टाइल

चार्जिंग के दौरान न करें ये गलतियां, बरना फट सकता है आपका स्‍मार्टफोन!

Arun Mishra
14 July 2018 11:23 AM GMT
चार्जिंग के दौरान न करें ये गलतियां, बरना फट सकता है आपका स्‍मार्टफोन!
x
पढ़ें- चार्जिंग के दौरान होने वाली उन गलतियों के बारे में जो आपका फोन और आपका जीवन खराब कर सकती हैं?

नई दिल्ली : पिछले महीने मलेशिया से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। यहां एक कंपनी के सीईओ की मोबाइल फोन ब्‍लास के चलते मौत हो गई। जांच में पता चला कि उस व्‍यक्ति ने रात में सोते वक्‍त अपना फोन चार्जिंग में लगाया हुआ था। जो हुआ वह बेहद दुखद था। लेकिन एसा किसी के भी साथ हो सकता है। आपके साथ भी। मोबाइल फोन हमारी सहूलियत और मनोरंजन के लिए है। इसीलिए अक्‍सर हम अपना फोन अपने साथ रखकर सोते हैं।

कई बार हम चार्जिंग पर लगा फोन अपने पास रखते हैं। जिसका अंजाम आपको अपने फोन के खराब होने के साथ ही अपनी जान देकर चुकाना पड़ता है। आइए जानते हैं चार्जिंग के दौरान होने वाली उन गलतियों के बारे में जो आपका फोन और आपका जीवन खराब कर सकती हैं।

फोन चार्जिंग के वक्‍त जो गलती हम सबसे ज्‍यादा बार करते हैं वह है अपना फोन हमेशा फुल चार्ज रखना। हम मानते हैं कि ऐसा करने से हमारा फोन लंबे समय तक हमारे साथ रहेगा। लेकिन यह गलत है। ऐसे आपके फोन के खराब होने की संभावना हो बढ़ सकती है। इसके लिए जरूरी है कि आप 80 से 85 फीसदी ही चार्ज करें। इससे आपके फोन की बैटरी ओवर हीट नहीं होगी। इससे बैटरी की उम्र बढ़ेगी और आप भी सुरक्षित रहेंगे।

कंपनी के चार्जर का उपयोग करें

अक्‍सर हम राह चलते किसी भी चार्जर का इस्‍तेमाल कर लेते हैं। हम सिर्फ चार्जिंग पोर्ट देखकर अपने फोन का इस्‍तेमाल कर लेते हैं। लेकिन ऐसा करना घातक हो सकता है। हर चार्जर का पावर अलग अलग होता है। यह आप कम क्षमता वाले चार्जर का उपयोग करेंगे तो हो सकता है कि आपका फोन चार्ज होने में वक्‍त ले। लेकिन यदि आप ज्‍यादा क्षमता का चार्जर उपयोग करते हैं तो यह घातक साबित हो सकता है।

फोन को पूरी तरह डिस्‍चार्ज न होने दें

फोन को फुल चार्ज करना जितना खतरनाक है फोन को पूरी तरह डिस्‍चार्ज होने के बाद चार्ज करना आपको मुश्‍किल में डाल सकता है। फोन को फ्रीज होने तक इंतजार न करें और न हीं फोन को 50 फीसदी होने पर ही चार्ज कर लें। जरूरी है कि आप 20 तक बैटरी खत्‍म होने का वेट करें। ज्‍यादा चार्ज करने से बैटरी की पर्फोर्मेंस खराब होती है।

रात भर चार्जिंग में न लगाए

कई बार हम रात में फोन डिस्‍चार्ज होने पर इसे रात भर चार्जिंग के लिए छोड़ देते हैं। आपका फोन तो मात्र डेढ़ दो घंटों में चार्ज हो जाता है लेकिन वह यूं ही पूरी रात भर प्‍लग इन रहता है। ऐसा करने से फोन ओवर हीट होकर खराब हो सकता है।

Next Story