लाइफ स्टाइल

दोबारा शुरु हुआ JioPhone के लिए रजिस्ट्रेशन, मौका न गवाएं जानिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन

दोबारा शुरु हुआ JioPhone के लिए रजिस्ट्रेशन, मौका न गवाएं जानिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन
x
नई दिल्लीः पिछले साल धमाकेदार ऑफर के साथ टेलीकॉम इंस्डस्ट्री में आपना दबदबा बनाने मार्कट में उतरी रिलायंस जियो ने इस जुलाई में देश का पहला 4G VoLTE फीचर फोन लॉन्च किया था. इसकी पहली राउंट की डिलीवरी पूरी हो चुकी है और कंपनी ने 60 लाख फोन की डिलीवरी भी पूरी कर दी है.
अब कंपनी अपने जियो फोन की दूसरी सेल शुरु करने वाली है इसके लिए कंपनी ने अपने उन कस्टमर को मैसेज भी भेजने शुरु कर दिए हैं जिन्होंने पहले इस फोन के लिए रजिस्ट्रेशन किया था. इसके अलावा jio.com पर कंपनी ने जियोफोन की दूसरी दौर की बिक्री के लिए रजिस्ट्रेशन शुरु कर दिए हैं. इसे खरीदने के लिए कस्टमर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और कंपनी इसकी प्री-बुकिंग जानकारी कस्टमर्स को मैसेज के जरिए देगी

कैसे करें रजिस्ट्रेशन?
सबसे पहले Jio.com पर जाएं, यहां आपको जियोफोन के बैनर पर Know More का विकल्प मिलेगा.
Know More पर क्लिक करते ही आप ऩए वेब पेज पर पहुंच जाएंगे और यहां आपको Register Know का ऑप्शन मिलेगा. इस पर क्लिक करें.
इसके बाद आपको अपना नाम, ईमेल, फोन नंबर और एरिया पिन कोड डालना होगा. ऐसा करके सब्मिट करें.
इस तरह ये रजिस्ट्रेशनव पूरा होगा और आपको Thank you मैसेज नजर आएगा. साथ ही आपको इस फोन की एवलेबिलिटी की जानकारी जल्द दी जाएगी ये मैसेज मिलेगा.
कीमत
जियो फोन को पाने के लिए पहले 1500 रुपये देने होंगे. 36 महीने के बाद आपको ये रुपये वापस कर दिए जाएंगे. अगर आप तीन साल इस्तेमाल के बाद चाहें तो जियोफोन कंपनी को वापस कर 1500 रुपये वापस ले सकते हैं.
स्पेसिफिकेशन
फोन में 2.4 इंच का क्यूवीजीए डिस्प्ले दिया गया है जो कि न्यूमेरिक कीबोर्ड से ऑपरेट होगा.
गूगल सर्च किया जा सकता है. फोन में जियो सिनेमा और जियो म्यूजिक एप पहले से डाउनलोड होगा.
फोन में माइक्रो एसडी कॉर्ड सपोर्ट दिया गया है जिसके जरिए यूजर्स फोन में तस्वीरें और मल्टीमीडिया फाइल्स जैसे की वीडियो और म्यूजिक स्टोर कर सकते हैं.
जियोफोन में 2 मेगापिक्सल का रियर और 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंटफेसिंग कैमरा दिया गया है.
फोन में 3.5mm का हेडफोन जैक उपलब्ध करवाया गया है. साथ ही फोन में एफएम रेडियो के अलावा बेसिक कैमरा भी दिया गया है.
भारतीय यूजर्स के मद्देनजर इस फोन में 22 भारतीय भाषाओं का सपोर्ट भी दिया गया है.
जियोफोन वॉयस कमांड सपोर्ट करता है और KAI OS पर चलता है.
KAI OS होने के कारण यूजर अभी इसमें व्हाट्सएप , फेसबुक का इस्तेमाल नहीं कर सकते.
Next Story