लाइफ स्टाइल

Jio और Idea के यूजर्स इस खबर को पढ़कर हो जाएंगे खुश!

Arun Mishra
30 Jun 2018 6:50 AM GMT
Jio और Idea के यूजर्स इस खबर को पढ़कर हो जाएंगे खुश!
x
अप्रैल में रिलायंस जियो सबसे ज्यादा तेज डाउनलोड स्पीड देने वाली 4G दूरसंचार कंपनी रही है।

नई दिल्ली : अप्रैल में रिलायंस जियो सबसे ज्यादा तेज डाउनलोड स्पीड देने वाली 4G दूरसंचार कंपनी रही है। वहीं आइडिया सेल्युलर की अपलोड स्पीड सबसे बेहतर दर्ज की गई है। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ज्‍तप्‍) के माईस्पीड पोर्टल के अनुसार अप्रैल में जियो की डाउनलोड स्पीड 19 मेगाबाइट प्रति सेकेंड (एमबीपीएस) रही। यह उसकी प्रतिद्वंदी कंपनी भारती एयरटेल की 9.3 एमबीपीएस स्पीड से लगभग दोगुनी है।

इसके अलावा वोडाफोन और आइडिया की डाउनलोड स्पीड क्रमश: 6.8 एमबीपीएस और 6.5 एमबीपीएस रही है।

वहीं इस अवधि में आइडिया की अपलोड स्पीड सबसे अधिक यानी 6.3 एमबीपीएस रही। वहीं वोडाफोन की अपलोड स्पीड 5.2 एमबीपीएस, जियो की 4.8 एमबीपीएस और एयरटेल की 3.8 एमबीपीएस रही।

Next Story