Archived

CM योगी के 'ताजमहल' दौरे पर ओवैसी ने दिया बड़ा बयान, बढ़ा विवाद

Vikas Kumar
28 Oct 2017 5:45 AM GMT
CM योगी के ताजमहल दौरे पर ओवैसी ने दिया बड़ा बयान, बढ़ा विवाद
x
'ताजमहल' पर बयानबाजी से उठा विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। अब सीएम योगी के ताज दौरे पर असदुद्दीन ओवैसी ने बड़ा बयान दिया है, कहा- भगवा नेताओं के दिमाग...

हैदराबाद : भारतीय इतिहास और संस्‍कृति में 'ताजमहल' पर बयानबाजी से उठा विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। ताजमहल को लेकर बयानबाजी के कारण जारी विवाद के बीच उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ताज महल परिसर पहुंचकर कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर झाड़ू लगाई।

अब सीएम योगी के ताज दौरे पर एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की तरफ से एक प्रतिक्रिया सामने आई है। ओवैसी ने सीएम योगी के सफाई अभियान पर तंज कसते हुए कहा है कि 'बीजेपी-आरएसएस नेताओं के दिमाग की सफाई ज्यादा जरूरी है।'

दरसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गुरुवार को ताजमहल का दौरा राजनीतिक गलियारों में काफी हलचल मचा रहा है। हाल के दिनों में ताजमहल के बारे में बीजेपी के कुछ नेताओं द्वारा दिए गए विवादित बयानों का परोक्ष रूप से जिक्र करते हुए ओवैसी ने पत्रकारों को बताया कि, 'मुझे लगता है कि अब मुख्यमंत्री वहां जा रहे हैं और ताजमहल के परिसर की सफाई कर रहे हैं, मैं कहना चाहूंगा कि ऐसे बयान देने वाले भाजपा नेताओं के दिमाग की सफाई कौन करेगा।'

ओवैसी ने कहा, 'ताजमहल में झाड़ू लगाना या सफाई करने से ज्यादा जरूरी है बीजेपी नेताओं के दिमाग की सफाई होना ताकि वे समझ सकें ताजमहल भारत की विरासत का अहम हिस्सा है। उन्होंने आरोप भी लगाया की BJP और RSS नेता ताजमहल के बारे में 'जहरीले' बयान दे रहे हैं और मुख्यमंत्री ने तो खुद कहा है कि स्मारक देश की संस्कृति और विरासत का हिस्सा नहीं है।

Next Story