Archived

ताजमहल पर आंधी बारिश का कहर, कंगूरा और पिलर टूटे

ताजमहल पर आंधी बारिश का कहर, कंगूरा और पिलर टूटे
x
बुधवार को आई आंधी ओए तेज बारिश में किसानों को हुई तबाही के साथ ताजमहल को भी भारी नुकसान हुआ है.
देश के सातवें अजूबे के नाम से जाने जाना वाला ताजमहल पर एक बार आंधी बारिश का कहर टूट पड़ा. इस घटना में गेट पर लगे पिलर और कंगूरे टूट गए. हालांकि अभी तक इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. भारी बारिश और आंधी की वजह से ताजमहल परिसर में स्थित एक पिलर का हिस्सा टूट कर गिर गया है. इन तस्वीरों में भी ताजमहल के हिस्से को कैसे नुकसान पहुंचा है, उसे देखा जा सकता है.


एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, ताजमहल के एंट्री गेट के एक पिलर का हिस्सा गिर गया. बताया जा रहा है कि गुरुवार की आधी रात को तेज हवा के साथ भारी बारिश की वजह से ताजमहल के दक्षिणी गेट पर स्थित पिलर गिर गया. बता दें कि उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बीते कुछ दिनों से आंधी और बारिश की खबरें हैं.

इस आंधी बारिश में कई जगह ओले गिरने की भी खबरें है. इस बेमौसम बारिश से किसानों की फसलों को काफी नुकसान हुआ है. पकी खड़ी गेंहूँ की फसल पूरी तरह से बरबाद हो गई है. तो कई जगह आम की फसल का भी भारी नुकसान हुआ है. लगातार आ रही आंधी बारिश से किसान के हाल बेहाल हो रहे है.
Next Story