Archived

नए कप्तान को सलामी, शंकरगढ़ पुलिस की बड़ी कामयाबी चोरी की 9 वाइक बरामद

नए कप्तान को सलामी, शंकरगढ़ पुलिस की बड़ी कामयाबी चोरी की 9 वाइक बरामद
x
एसपी यमुनापार और क्षेत्राधिकारी बारा के कुशल निर्देशन चलाए गए चेकिंग अभियान में मिली भारी सफलता.
शंकरगढ़ : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश में पुलिस अधीक्षक यमुनापार व क्षेत्राधिकारी बारा की कुशल पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे अभियान में शंकरगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता मिली.

एस.ओ. विजय विक्रम सिंह, हमराही उप निरीक्षक उपेंद्र सिंह, व उप निरीक्षक जगनारायण , कांस्टेबल राजबहादुर राय ,कांस्टेबल भरत यादव ,कांस्टेबल बजरंग बहादुर ,वाहन चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल से आ रहे दो व्यक्तियों को रोका और चेक किया जिसमें दोनों कोई प्रपत्र नहीं दिखा सके. कड़ाई से पूछने पर बताया कि यह मोटरसाइकिल चोरी की है. अभियुक्त सोनू ने पुलिसकी पूछताछ में बताया कि हम लोग मोटरसाइकिल इलाहाबाद शहर के सिविल लाइंस ,कचहरी, मेडिकल चौराहा, हनुमान मंदिर के आस-पास से चुराकर मंगला प्रसाद सिंह शंकरगढ़ के हाथों देते थे जिसके बाद देहात क्षेत्र में वाहनों को बेचा जाता था.


अभियुक्तों के कब्जे से 9 मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं. अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया. अभियुक्त सोनू उर्फ भुलाई पुत्र कमला शंकर विश्वकर्मा महोली पिपरी थाना कोरांव एवं मंगला प्रसाद सिंह पुत्र सीताराम निवासी गदामार शंकरगढ़ पिछले कई वर्षों से चोरी एवं अन्य अपराधिक कार्य में लिप्त थे. जिनके विरुद्ध कई अन्य थानों कोराँव, खुल्दाबाद , जार्जटाउन, कोतवाली,व थाना हनुमना रीवा मध्यप्रदेश में भी कई मुकदमा पंजीकृत हैं.
Next Story