Archived

फूलपुर लोकसभा उपचुनाव: सपा की सात हजार से बढत बीजेपी पिछड़ी

फूलपुर लोकसभा उपचुनाव: सपा की सात हजार से बढत बीजेपी पिछड़ी
x
Samajwadi Party's Nagendra Pratap Singh Patel leading by 6931 votes

इलाहाबाद: समाजवादी पार्टी ने फूलपुर लोकसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी को शुरूआती मतगणना में पीछे धकेल दिया है. जबकि निर्दलीय उम्मीदवार अतीक अहमद दस हजार वोट पाकर अपनी मौजूदगी दर्ज किये हुए है.


अब तक मिली जानकारी के अनुसार समाजवादी पार्टी उम्मीदवार नागेंद्र प्रताप सिंह बीजेपी उम्मीदवार कौशलेन्द्र प्रताप सिंह पर बढ़त बनाये हुए है. अब बढत का दायरा धीरे धीरे बढ़ता जा रहां है. सपा को 54562 तो बीजेपी को 47631 वोट मिले है.


डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य अब भी बीजेपी की जीत को लेकर पूरी तरह मुतमुईन है. बीजेपी लगातार पिछड़ रही है. और बीजेपी नेता लगातार अपनी जीत की बात कार रहे है. अभी अभी मिली जानकारी के अनुसार गोरखपुर में मिडिया कर्मियों को मतगणना स्थल से हटाया जा रह है. आठ राउंड की मतगणना के बाद जिलाधिकारी ने एक राउंड की मतगणना की ओफिसियल जानकारी दी है.

Next Story