Archived

सिपाही भर्ती परीक्षाः अभ्यर्थियों ने लगाया धांधली का आरोप, परीक्षा रद्द करने की उठी मांग

सिपाही भर्ती परीक्षाः अभ्यर्थियों ने लगाया धांधली का आरोप, परीक्षा रद्द करने की उठी मांग
x

इलाहाबाद जिले में रविवार को सिपाही भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों ने जुलूस निकालकर परीक्षा रद्द करने की मांग की है . प्रदर्शनकारियों ने गत 18-19 को आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा को दोनों पालियों में बड़े पैमाने पर धांधली का आरोप लगाया है . अभ्यर्थियों का आरोप है कि प्रदेश में कई सेंटरों पर एक ही पेपर सुबह और शाम कि पालियों में बांटा गया है .



जुलूस निकाल रहे अभ्यर्थियों का कहना है कि एक ही प्रश्नपत्र दोनों पालियों में बांटा गया , बस उनके सीरियल नंबर बदल दिए गए जबकि शाम वाले प्रश्नपत्र में वही प्रश्न थे जो सुबह वाली पालियों के प्रश्नपत्र में थे .



गौरतलब है कि 18-19 जून को कई सेंटरों में आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा कि दोनों पालियों में एक ही प्रश्नपत्र बांटकर परीक्षा कराइ गई थी . यही कारण है कि अभियर्थियों ने परीक्षा में बड़ी धांधली का आरोप लगाया है और परीक्षा को रद्द कर फिर से परीक्षा को करने कि मांग कि है .

Next Story