Archived

प्रशासन ने दिखाई हरी झंडी, राहुल गांधी 4 को अमेठी में रहेंगे

आनंद शुक्ल
2 Oct 2017 11:14 AM GMT
प्रशासन ने दिखाई हरी झंडी, राहुल गांधी 4 को अमेठी में रहेंगे
x
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के अमेठी दौरे को प्रशासन ने हरी झंडी दे दी है। अमेठी के डीएम ने कार्यक्रम पर प्रतिबंध को गलत बताते हुए फिर से एक लेटर जारी किया है।
अमेठी: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के अमेठी दौरे को प्रशासन ने हरी झंडी दे दी है। अमेठी के डीएम ने कार्यक्रम पर प्रतिबंध को गलत बताते हुए फिर से एक लेटर जारी किया है। नए लेटर में अमेठी के डीएम योगेश कुमार ने लिखा है कि कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी के दौरे को रद्द करने की खबरें गलत हैं। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को लेकर सिर्फ सलाह दी गई थी, रद्द करने का कोई आदेश नहीं दिया गया। डीएम ने लिखा, 'माननीय सांसद के दौरे को रोकने की कोई कार्रवाई नहीं की गई, उन्हें सिर्फ सुरक्षा की दृष्टि से अवगत कराया गया था।'
उल्लेखनीय है कि रविवार को ही ये खबर आई थी कि प्रशासन ने सुरक्षा का हवाला देते हुए राहुल गांधी के प्रस्तावित दौरे को अनुमति देने से मना कर दिया है। राहुल गांधी 4 से 6 अक्टूबर तक अमेठी में रहेंगे। इस दौरे को लेकर अमेठी प्रशासन ने एक पत्र लिखा था जिसमें कहा गया था कि त्योहारों का मौका होने के चलते पुलिस काफी व्यस्त है, ऐसे में राहुल गांधी के कार्यक्रम को सही तरीके से संपन्न कराना काफी असुविधापूर्ण रहेगा। 5 अक्टूबर तक पुलिस बल व्यस्त रहेगा, ऐसे में राहुल गांधी के कार्यक्रम के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने में काफी असुविधा होगी।
इस बीच उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राज बब्बर ने कहा कि राहुल को दौरा स्थगित करने के लिए कहकर भाजपा सरकार ने अपनी कायरता और भय को दर्शाया है। सरकार को आशंका है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष के दौरे से दस अक्तूबर को होने वाला भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और केन्द्रीय मंत्रियों स्मृति ईरानी एवं नितिन गडकरी का दौरा धूमिल पड़ सकता है।
Next Story