अमेठी

एएसपी ने किया बोर्ड परीक्षा का निरीक्षण, बीमार छात्रा को भिजवाया अस्पताल,स्कूल प्रसाशन को लगाई फटकार

एएसपी ने किया बोर्ड परीक्षा का निरीक्षण, बीमार छात्रा को भिजवाया अस्पताल,स्कूल प्रसाशन को लगाई फटकार
x

अमेठी: जीजीआईसी अमेठी में सम्पन्न हो रही बोर्ड की परीक्षा को चेक करने अपर पुलिस अधीक्षक बीसी दुबे अचानक जा धमके. एएसपी के पहुंचते ही हडकम्प मच गया. कालेज प्रसाशन एक गरीब छात्रा को बीमारी की हालत में अस्पताल नहीं भिजवा रहे थे साथ ही उसकी परीक्षा भी मिस हो रही थी और उसकी हालत बिगड़ रही थी.


एएसपी ने सबसे पहले उस बीमार छात्रा को तुरंत पुलिस की गाडी से अस्पताल भिजवाया और उसके बाद स्कूल प्रसाशन को जमकर लताड़ लगाई. एएसपी ने कहा कि तुमने बीमार छात्रा को अस्पताल क्यों नहीं भिजवाया क्यों न तुम्हारे खिलाफ कार्यवाही की जाय. छात्रा के परिजन एएसपी को आशीर्वाद देते नजर आये.

क्या था मामला

राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज में परीक्षा देने आई छात्रा की तबियत बिगड़ गई. छात्रा के पेट में उठा दर्द, और छात्रा को उल्टी होने लगी. छात्रा को कॉलेज में ही रखा गया था. इसके बाद छात्रा के परिजन भी मौजूद थे, लेकिन उस बीमार को अस्पताल कोई नहीं ले जा रहा था, अमेठी एएसपी ने छात्रा को थानाप्रभारी की जीप से हॉस्पिटल भिजवाया. स्कूल प्रशासन को हिदायत देते हुए फटकार लगाईं.





Next Story