Archived

बीजेपी विधायक का आतंक, जल निगम कर्मचारी को बनाया मुर्गा

बीजेपी विधायक का आतंक, जल निगम कर्मचारी को बनाया मुर्गा
x
उत्तर प्रदेश में भाजपा विधायकों और नेताओं की दबंगई के नमूने लगातार सामने आ रहे हैं।

उत्तर प्रदेश में भाजपा विधायकों और नेताओं की दबंगई के नमूने लगातार सामने आ रहे हैं। बांदा के सदर विधायक ने पेयजल संकट के बहाने जल संस्थान के टैंकर प्रभारी को सरेआम पहले 'मुर्गा' बनाया, फिर तब तक उठक-बैठक करवाई, जब तक वह बेहोश होकर जमीन पर गिर न गया।


गुरुवार को हुआ यह था कि बांदा शहर में पेयजल संकट को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता व सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी जल संस्थान के अभियंताओं के साथ कई मुहल्लों का दौरा किया, जहां लोगों ने टैंकरों से पानी उपलब्ध कराने में गड़बड़ी की शिकायत की। लोगों की शिकायत से 'माननीय' का पारा चढ़ गया और जल संस्थान के टैंकर प्रभारी/लिपिक को अधिकारियों और आम जनता के सामने पहले मुर्गा बनाया, फिर बेहोश होने तक उठक-बैठक करवाई।



पीड़ित लिपिक नरेंद्र कुमार ने शुक्रवार को बताया, "अधिकारी समय से टैंकर में पानी नहीं उपलब्ध करवाते, जिससे पानी वितरण में बाधा आती है। लेकिन, गुरुवार को विधायक जी ने पहले सरेआम मुझे मुर्गा बनाकर झुकाए रहे, बाद में तब तक कड़ी धूप में उठा-बैठक लगवाई, जब तक मैं बेहोशर होकर जमीन पर नहीं गिर गया।" उसने कहा, "मेरे साथ बुरा बर्ताव किया गया है, जिससे मैं बेहद आहत हूं।" भाजपा विधायक प्रकाश द्विवेदी ने शुक्रवार को एक बार फिर दोहराया, "अभी मुर्गा बनाया है और उठा-बैठक करवाई है। शहर का पेयजल संकट दूर न किया गया तो जनता अधिकारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटेगी, मैं जनता के साथ हूं।"

बता दें कि यह यूपी में कोई पहला मामला नहीं है आये दिन कहीं न कहीं कोई घटना बीजेपी विधायक या उनके नेताओं द्वारा हो रही है। जबकि 2017 में समाजवादी पार्टी कि इन्हीं करतूतों का विरोध करके सत्ता में आई थी।

Next Story