Archived

LIVE: पीएम मोदी बोले- कांग्रेस ने देश के साथ छल किया, अब सरकार पर जनता का भरोसा देखकर परेशान हैं'

Arun Mishra
27 May 2018 8:19 AM GMT
LIVE: पीएम मोदी बोले- कांग्रेस ने देश के साथ छल किया, अब सरकार पर जनता का भरोसा देखकर परेशान हैं
x
उत्तर प्रदेश के बागपत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के बागपत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया। शुभारंभ के बाद वहां मौजूद लोगों को संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने यह भी बताया कि किस तरह से सड़क बनाने को लेकर उनकी सरकार काम कर रही है।

LIVE UPDATE -

यह भी कांग्रेस कल्चर रहा है कि वे प्लान तो बनाते थे लेकिन वह ठीक से न काम कर पाते थे न ज्यादा दिनों तक चल पाते थे: पीएम मोदी

यहां के गन्ना किसानों के लिए भी हमारी सरकार निरंतर कार्य कर रही है। पिछले वर्ष ही हमने गन्ने का समर्थन मूल्य लगभग 11% बढ़ाया था। इससे गन्ने के 5 करोड़ किसानों को सीधा लाभ हुआ था: पीएम

मैं यूपी के गन्ना किसानों को कहना चाहता हूं कि सरकार उनकी दिक्कतों को दूर करने के लिए प्रतिबद्ध है: पीएम मोदी

देश के हर गांव को इंटरनेट से जोड़ने का काम तेजी से जारी है: पीएम मोदी

आज देश के लोग देख रहे हैं कि अपने सियासी फायदे के लिए ये लोग सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर भी खुलेआम झूठ बोल जाते हैं। चाहे दलितों पर अत्याचार से जुड़े कानून की बात हो या फिर आरक्षण की बात, झूठ बोलकर, अफवाह फैलाकर ये लोगों को भ्रमित करने की साजिश करते रहे हैं: पीएम

हमारी सरकार ग्रामोदय से भारतोदय की अवधारणा पर काम कर रही हैं: बागपत में पीएम मोदी

यह हमारी सरकार के लिए सौभाग्य की बात है कि हम बाबा साहब आंबेडकर से जुड़े पांच स्थानों को पंच तीर्थ के तौर पर विकसित कर रहे हैं: पीएम

पीढ़ी दर पीढ़ी सत्ता देखने के आदी ये लोग (कांग्रेस) गरीबों के लिए किए जानेवाले काम का मजाक उड़ाते हैं: पीएम मोदी, बागपत में

हमारी सरकार जब मुफ्त में महिलाओं को गैस कनेक्शन देती है तो कांग्रेस उसका मजाक उड़ाती है: पीएम मोदी

गरीबों और पिछड़ों के लिए कोई भी काम किया जाता है तो कांग्रेस उसमें रोड़े अटकाने लगती हैं। उन्हें देश का विकास मजाक लगता है: पीएम मोदी

हम महिलाओं के सम्मान और सशक्तिकरण के लिए भी निरंतर काम कर रहे हैं। स्वच्छ भारत अभियान के तहत बने देश में साढ़े 7 करोड़ शौचालय हो या फिर उज्जवला योजना के तहत दिए गए 4 करोड़ गैस कनेक्शन, इन्होंने महिलाओं के जीवन को आसान बनाने का काम किया है: पीएम

दलितो और आदिवासियों पर होनेवाले अत्याचार के कानून को हमने और कड़ा किया है: प्रधानमंत्री मोदी

जिनके मन में स्वार्थ है वे सिर्फ घड़ियाली आंसू बहाने वाली राजनीति करते आए हैं: पीएम मोदी

आज मुद्रा लोन में आधे से अधिक लोन दलित और पिछड़ों को मिला है: पीएम

हमारी सरकार की रफ्तार का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि कांग्रेस सरकार जहां अपने चार साल में सिर्फ 59 पंचायतें ही ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ पाई, वहीं हमने एक लाख से अधिक पंचायतों को ऑपटिकल फाइबर से जोड़ दिया है: पीएम

अब अपराधियों के सारे रास्ते योगी आदित्यनाथ और मनोहर लाल खट्टर ने बंद कर दिए हैं: पीएम मोदीT)

यूपी में आगे से कोई अपराध नहीं करेंगे अपराधी ऐसी शपथ लेने लगे हैं: पीएम मोदी

जहां-जहां ट्रांसपॉर्ट की ये सुविधाएं खड़ी की जा रही हैं, वहां-वहां नए उद्योगों के अवसर भी तैयार किए जा रहे हैं: पीएम मोदी

काम कैसे होता है मेरा देश 4 सालों से अनुभव कर रहा है: पीएम मोदी

इस वर्ष के बजट में भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत 5 लाख करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इसके तहत लगभग 35 हज़ार किलोमीटर हाईवे बनाए जा रहे हैं: पीएम

जल्द ही मालवाहक जहाज उत्तर प्रदेश में सामान पहुंचाने का काम करेंगे: पीएम मोदी

चार वर्ष पहले तक जहां एक दिन में सिर्फ 12 किलोमीटर हाईवे बनते थे, आज लगभग 27 किलोमीटर हाईवे बनाए जा रहे हैं: पीएम

देश में 100 से ज्यादा वॉटरवेज बनाए जा रहे हैं: पीएम मोदी

बीते 5 सालों में साढ़े 5 हजार मानवरहित क्राॉसिंग को हमने हटा दिया है: पीएम

एक्सप्रेसवे बन जाने से अब दिल्ली में गाड़ियों का आना कम हो जाएगा और गाड़ियां बाहर से बाहर ही निकल जाएंगी: पीएम मोदी

बीते 4 सालों में 3 लाख करोड़ से अधिक खर्च हमने नए हाईवे बनाने में किया है: पीएम मोदी

जिस रफ़्तार से ये 9 किलोमीटर की सड़क बनी है उसी रफ़्तार से मेरठ तक इस पूरे एक्सप्रेसवे का काम करके जल्द ही दूसरे चरण को भी जनता के लिए समर्पित किया जायेगा: प्रधानमंत्री मोदी

ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे देश का पहला ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे है: पीएम मोदी

दिल्ली में जाम के साथ प्रदूषण भी एक बड़ी समस्या है। हमारी सरकार ने इसे गंभीरता से लेते हुए हमारी सरकार ने दिल्ली के चारो ओर एक्प्रेसवे का घेरा बनाने का निर्णय लिया: पीएम मोदी

आज जब इस नई सड़क पर चलने का अवसर मुझे मिला तो मैंने अनुभव किया कि 14 लेन का सफर दिल्ली-NCR के लोगों के जीवन को कितना सुगम बनाने वाला है। कहीं कोई रुकावट नहीं, एक से एक आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल, कंक्रीट के साथ हरियाली का भी मेल: प्रधानमंत्री मोदी

आज भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में एनडीए सरकार के 4 साल पूरे होने पर आपका यह प्रधानसेवक फिर आपके सामने नतमस्तक है: पीएम

आज दिल्ली-NCR और बागपत के लिए एक बहुत बड़ा दिवस है: पीएम

मई की इस दोपहर में आप सबका आना इस बात का गवाह है कि 4 साल में हमारी सरकार देश को सही दिशा में ले जाने में कामयाब रही है: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया।

Next Story