Archived

बहराइच: सरयू में नाव पलटी, दो बच्चों समेत छह लोगों की मौत

बहराइच: सरयू में नाव पलटी, दो बच्चों समेत छह लोगों की मौत
x
यूपी के बहराइच जिले में शनिवार तड़के सरयू नदी में नाव पलटने से छह लोगों की डूबकर मौत हो गई। ये लोग नाव से नदी उस पार लगने वाले मेला देखने जा रहे थे। मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं।
सभी शवों को गोताखोरों की मदद से नदी से बाहर निकाल लिया गया है। पुलिस ने पंचनामा कर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। रामगांव थाना अंतर्गत भकला गोपालपुर, लक्खा बौंडी व अन्य गांव के लोग शुक्रवार शाम सरयू नदी के उस पार लगने वाले मटेरिया मेला घूमने गए थे, जहां रात होने पर सभी रूक गए। शनिवार तड़के ग्रामीण नाव से वापस अपने गांव लौट रहे थे।
इसी दौरान नदी के बीच अचानक नाव पलट गई, जिससे में नाव में सवार भकला गोपालपुर गांव निवासी विजय (16), बृजेश (20), तीरथ (12), राजेश (25), लक्खा बौंडी निवासी मगन (17) और भया साईंपुरवा निवासी शकील (10) डूब गए। रज्जब, अतिकुर्रहमान और सूरज तैरकर किसी तरह बाहर आने में कामयाब रहे।

सूचना पाकर पहुंचे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने गोताखोरों की मदद से डूबे लोगों की तलाश की तो दो बच्चों समेत छह ग्रामीणों के शव मिले। महसी के उप-जिलाधिकारी नागेंद्र कुमार ने बताया कि नाव में नौ लोग सवार थे। ये सभी नदी उस पार मेला देखने गए थे। शनिवार सुबह खुद नाव चलाकर वापस लौट रहे थे। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। इस हादसे के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
शिव कुमार मिश्र

शिव कुमार मिश्र

    Next Story