Archived

बलिया में साइकिल-बाइक की टक्कर के बाद दो गुटों में हिंसक झड़प

बलिया में साइकिल-बाइक की टक्कर के बाद दो गुटों में हिंसक झड़प
x

यूपी के बलिया में एक बार फिर बवाल हुआ है. बलिया में रतसड बाजार दो पक्षों के बीच हुए विवाद में धारा 144 लागू होने के बावजूद तोड़फोड़ और आगजनी की गई. बलिया में जब ये बवाल हो रहा था उस वक्त मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में पुलिस अधिकारियों के साथ त्योहारों के दौरान हुई हिंसा की समीक्षा बैठक कर रहे थे.


बताया जा रहा है कि दो बच्चों में साइकिल और बाइक की टक्कर के बाद बवाल शुरू हुआ और एक पक्ष की तरफ से धरना प्रदर्शन के बाद तोड़फोड़ और आगजनी की गई.


बलिया में मुहर्रम और दशहरा के दिन भी बवाल हुआ था. ऐसे में सवाल उठता है कि धारा 144 लागू होने के बावजूद अराजक तत्वों ने बवाल कैसे मचा दिया. मामले में 20 लोगों की गिरफ्तारी हुई है और चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है.

शिव कुमार मिश्र

शिव कुमार मिश्र

    Next Story