Archived

बरेली कोटक महिंद्रा बेंक में करोड़ों का घोटाला, जानकर उड़े होश

बरेली कोटक महिंद्रा बेंक में करोड़ों का घोटाला, जानकर उड़े होश
x
बरेली जिले में कोटक महिंद्रा बैंक की शाखा में कर्मचारी भविष्य निधि के सरकारी खाते से 1 करोड़ 32 लाख 63 हजार 276 रुपये गबन किये जाने का मामला सामने आया है.
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में कोटक महिंद्रा बैंक की शाखा में कर्मचारी भविष्य निधि के सरकारी खाते से 1 करोड़ 32 लाख 63 हजार 276 रुपये गबन किये जाने का मामला सामने आया है. मामला सामने आने के बाद बैंक में हड़कंप मच गया. इस मामले में भविष्य निधि संगठन के रिकवरी ऑफिसर जोगेंद्र सिंह और बैंक मैनेजर हरमीत सिंह के खिलाफ शहर कोतवाली में केस दर्ज करवाया गया है. फिलहाल पुलिस बैंक के कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है.
इस फर्जीवाड़े का खुलासा एसएलओ सुल्तान अशरफ सिद्धकी ने जांच के दौरान हुआ. बता दें कि परियोजना निदेशक भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण मुरादाबाद एवं सक्षम प्राधकारी का सरकारी खाता सिविल लाइन्स स्थित कोटक महिंद्रा बैंक में संचालित होता है. पुलिस के मुताबिक घटना सामने आने के बाद भविष्य निधि संगठन के रिकवरी ऑफिसर जोगेंद्र सिंह और बैंक मैनेजर हरमीत सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल दोनों अधिकारियों से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
आपको बता दें अभी हुए खुलासे में ये एक और नई बढ़ोत्तरी है. इससे पहले रोज एक छोटा बड़ा घोटाला समाने आया है. क्या सभी बेंक भर्ष्टाचार की चपेट में आ चुके है. पहले पंजाब नेशनल बेंक, इलाहाबाद बेंक , एसबीआई , यूनियन , ओरियंटल और अब कोटक महिंद्रा भी समाने आई है. क्या सभी बेंक इसी कार्य में पूरी शिद्दत से लगे है.
Next Story