Archived

सपा नेता ने लगाए कोतवाल पर गंभीर आरोप, कोतवाल बोले यह कार्यवाही से बचने के लिए षड्यंत्र

आरोप लगाते हुए कहा कि दो लाख रुपये न देने पर जबरदस्ती मेरे खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है

बिजनौर: सपा नेता और कोतवाल के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिसमें सपा नेता कोतवाल पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर कोतवाल पूरे मामले को कार्रवाई से बचने के लिए षड्यंत्र बता रहे है.


मामला कोतवाली नजीबाबाद से जुड़ा हुआ है. सपा से जुड़े मथुरापुर मोर निवासी जगमीत सिंह उर्फ जीत ने नए डीएम अतुल राय के दरबार में गुहार लगाते हुए आरोप लगाया है कि नजीबाबाद के कोतवाल ने दबिश बनाकर महंगे मोबाइल की मांग की है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि दो लाख रुपये न देने पर जबरदस्ती मेरे खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है. इस मामले में उन्होंने पुलिस कप्तान सहित मुख्यमंत्री के दरबार में मुकदमों को फर्जी बताते हुए हटाने की मांग की.

इस मामले में कोतवाल सतीश कुमार का कहना है कि जीत सिंह वन माफिया है | जिसको लेकर उसके खिलाफ गैंगस्टर की कार्यवाही की गई है. मामला चाहे कुछ भी हो लेकिन फिलहाल सपा नेता और कोतवाल के बीच टकराव की गूंज उच्च अधिकारियों तक सुनाई दे रही है. जिसका सही पता जांच के बाद ही चल पाएगा.

Next Story