उत्तर प्रदेश

हमास का समर्थन करने वाले विशेष वर्ग की दुकानों से न लें समान: संगीत सोम

Satyapal Singh Kaushik
16 Oct 2023 11:15 AM GMT
हमास का समर्थन करने वाले विशेष वर्ग की दुकानों से न लें समान: संगीत सोम
x
पूर्व विधायक संगीत सोम ने कहा कि, हिंदुस्तान में भी हमास जैसा संगठन खड़ा करने साजिश रची जा रही है। हमें इसे नाकाम करना है, इसे हम बर्दाश्त नहीं करेंगे।

भाजपा के विवादित व फायरब्रांड नेता संगीत सोम ने कहा कि, हमास के अत्याचार पर लोग बोलने से बच रहे हैं और देशद्रोही समर्थन में खड़े हैं, अलीगढ़ से लेकर कश्मीर तक हमास के समर्थन में प्रदर्शन हो रहा है। समर्थन करने वाले गद्दार हैं। उन्हें जवाब देना होगा। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय जैसे संस्था में ताले डाल देना चाहिए, जहां आतंकवाद का समर्थन किया जाता है।

हमारा अस्तित्व मिटाने की साजिश रची जा रही है

सहारनपुर-मेरठ मंडल स्तरीय क्षत्रिय चेतना चिंतन बैठक जो साकेत स्थित स्पोर्ट्स क्लब में आयोजित थी, में संगीत सोम ने कहा, सभी एकत्र हो जाओ, नहीं तो आने वाला समय कठिन होगा। हमारा अस्तित्व मिटाने की साजिश रची जा रही है। देशभर में हर सप्ताह लगने वाली पैठ में कुछ लोग पैसा इकट्ठा कर रहे हैं। यूपी में करोड़ों और पूरे देश में अरबों रुपये एकत्र हो रहे हैं। एजेंसियों से इसकी जांच होनी चाहिए।

विशेष वर्ग का सामान खरीदने से बचें

सोम ने कहा कि, हिंदुस्तान में भी हमास जैसा संगठन खड़ा करने साजिश रची जा रही है। हमें इसे नाकाम करना है, इसे हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। इसका जवाब हम विशेष वर्ग के दुकानदारों से सामान खरीदने का बहिष्कार कर दे सकते हैं। गद्दारों को जवाब देने होगा, उनका सामान खरीदना बंद कर दो। इस्राइल के समर्थन का विरोध करने वाले मौलाना तौकीर रजा जैसों को जेल में डाल देना चाहिए।

राजपूत समाज सभी को जोड़ कर चलता है

संगीत सोम ने कहाकी, राजपूत समाज सभी को जोड़ कर चलता है। चाहे वो गुर्जर समाज हो या अन्य समाज, हम सब मिलकर चले हैं। अब हमको एक राजनीति के तहत लड़ाने का काम किया जा रहा है, छुटभैया नेता आग लगाने का काम कर रहे हैं। इतिहासकारों की कमेटी बने या आयोग बनाया जाए, जो निर्णय हो, वो सबको मान्य होगा।

पश्चिमी यूपी की मांग जायज नहीं

पूर्व विधायक संगीत सोम ने कहा कि, कुछ लोग पश्चिमी उप्र की मांग कर रहे है, मगर हम इनके विरोधी हैं। उत्तर प्रदेश का बंटवारा किसी भी कीमत पर नहीं होने देंगे। पश्चिम के जिलों को दिल्ली में जोड़कर भी विकास किया जा सकता है।

Satyapal Singh Kaushik

Satyapal Singh Kaushik

न्यूज लेखन, कंटेंट लेखन, स्क्रिप्ट और आर्टिकल लेखन में लंबा अनुभव है। दैनिक जागरण, अवधनामा, तरुणमित्र जैसे देश के कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में लेख प्रकाशित होते रहते हैं। वर्तमान में Special Coverage News में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story