Archived

एटा पुलिस का बड़ा खुलासा, पांच लुटेरों से 45 लाख पचास हजार नकद बरामद, लूट में प्रयुक्त बुलेरो भी बरामद

एटा पुलिस का बड़ा खुलासा, पांच लुटेरों से 45 लाख पचास हजार नकद बरामद, लूट में प्रयुक्त बुलेरो भी बरामद
x
व्यापारी की लूट का खुलासा कई लाख मौके से बरामद किये
एटा: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा अखिलेश कुमार चौरसिया द्वारा लुटेरों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत ग्यारह मई को मुखबिर की सूचना पर 5 शातिर लुटेरों को पुलिस मुठभेड़ के बाद एक बोलेरो अवैध असलहा सहित गिरफ्तार कर लिया।
मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार पुलिस द्वारा घेराबंदी कर आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी गई, कुछ देर बाद एक बोलेरो अलीगंज की ओर से आती दिखाई दी. जब पुलिस ने बोलेरो को रोकने का प्रयास किया तो उसमें सवार अभियुक्तों द्वारा पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी गई. पुलिस बल द्वारा अपना बचाव करते हुए अभियुक्तों की घेराबंदी कर 5 बदमाशों को हिरासत में ले लिया गया. जिनके पास से लूटे गए 4550000, 5 तमंचे 17 जिंदा कारतूस बरामद किए गए. सख्ती के साथ पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने गल्ला व्यवसाई के साथ लूट की घटना को स्वीकार किया है.

गिरफ्तार हुए अभियुक्तों में मुन्ना उर्फ चंद्रमोहन पुत्र नाहर सिंह निवासी किरोड़ी खैराबाद थाना जैथरा, शीतल उर्फ सत्येंद्र यादव पुत्र अनार सिंह निवासी किरोड़ी खैराबाद थाना जैथरा, देवेंद्र पुत्र सौदान सिंह निवासी ग्राम फतेहपुर थाना अलीगंज एटा, राजीव पुत्र श्यामवीर निवासी ग्राम फतेहपुर थाना अलीगंज एटा, हरदीप पुत्र नेम सिंह निवासी ग्राम पुनासी थाना मेरापुर जनपद फतेहगढ़ शामिल है.

पुलिस टीम के इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा उत्साहवर्धन हेतु ₹50000 तथा अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन आगरा द्वारा ₹25000 से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है. एसएसपी ने सभी पुलिस कर्मियों के साहस की प्रसंशा की और उत्साहवर्धन भी किया.
Next Story