Archived

गाजियाबाद पुलिस ने किया दिनदहाड़े लूट का खुलासा, नकदी समेत आरोपी गिरफ्तार

Alok Mishra
10 Jun 2018 12:05 PM GMT
गाजियाबाद पुलिस की बड़ी सफलता
x
गाजियाबाद पुलिस की बड़ी सफलता

गाज़ियाबाद : गाज़ियाबाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए दिनांक 4 जून को मदर डेयरी के डिस्ट्रीब्यूटर के साथ हुई लूट की घटना का खुलासा किया है एवं इसमें छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है |

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाज़ियाबाद के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर व् सहायक पुलिस अधीक्षक इंदिरापुरम के निर्देशन में दिनांक 4 जून को मदर डेयरी के डिस्ट्रीब्यूटर के साथ हुई 13 लाख 5 हजार की लूट के खुलासे हेतु प्रभारी निरीक्षक इंदिरापुरम के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, जिसमे क्राइम ब्रांच के निरीक्षक संजय वर्मा को भी सहायता के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाज़ियाबाद द्वारा निर्देशित किया गया था।

गठित टीम द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए दिनांक 9 जून की रात्रि में मुखबिर की सुचना पर सेक्टर 5 व् 6 वैशाली की पुलिया के पास से 5 शातिर अभियुक्तों एवं हर्षा मॉल इंदिरापुरम के सामने गैराज से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।

अभियुक्तों से गहनता से पूछताछ की गयी तो अभियुक्तों ने बताया कि दिनांक 4 जून को मदर डेयरी के डिस्ट्रीब्यूटर देवेंद्र चंदेला से 13 लाख 5 हजार की लूट की गयी थी ,उसकी साजिश की योजना अभियुक्त सोनू ने अभियुक्त दीपक के साथ मिलकर जेल में बंद अपने भाई नब्बू उर्फ़ नबाब भाटी के साथ करीब दो माह पूर्व कचहरी गाज़ियाबाद में योजना बनाई थी । इस घटना को अंजाम अभियुक्त राजकुमार,धर्मेंद्र,उर्फ़ डी.के.,शुभम एवं दीपक द्वारा दिया गया था।

पकडे गए अभियुक्तगणों के नाम व् पते निम्न है।

1 - सोनू भाटी पुत्र ऋषिपाल भाटी निवासी ग्राम घंघोला थाना ग्रेटर नॉएडा जिला गौतमबुद्धनगर

2 - राजकुमार पुत्र गोबिंद नेपाली निवासी गली नंबर -7 शम्भू कालोनी मंडी पहाड़ी थाना फतेहपुर बेरी दिल्ली

3 - दीपक शर्मा पुत्र भगवत प्रसाद निवासी बी.-68 सेकण्ड फ्लोर साधना वैशाली थाना इंदिरापुरम जनपद गाज़ियाबाद

4 - शुभम पुत्र रामउदगार गोस्वामी निवासी 567 / 6 ऐ शम्भू कालोनी मंडी पहाड़ी गली नंबर -7 थाना फतेहपुर बेरी दिल्ली

5 - नैमकार उर्फ़ नैमका पुत्र जयपाल शर्मा निवासी कैलाशपुर थाना सूरजपुर जिला गौतमबुद्धनगर

6 - परवेज हसन पुत्र सरफराज हसन निवासी ग्राम गंगावली थाना गुलावठी जिला बुलंदशहर

गिरफ्तार अभियुक्तों पर दिल्ली एनसीआर के कई थानों में आपराधिक मामले पंजीकृत है।

पुलिस को अभियुक्तों से लूटे गए रुपयों में से 11 लाख 55 हजार रुपये बरामद किये है । इसके अतिरिक्त विभिन्न जनपदों से लूट की 1 रायफल एवं 4 लाइसेंसी बन्दूक ,1 पिस्टल 32 बोर ,भारी मात्रा में कारतूस और लूट की 3 कार सहित 6 वाहन बरामद किये है।

लूटे गए वाहनों में एक एक्टिवा,एक आई-20 कार,एक ऑडी कार ,एक आई-10 कार और एक स्विफ्ट कार एवं एक xuv कार बरामद की गयी है।

वांछित अपराधियों को पकड़ने में इंदिरापुरम पुलिस की टीम निम्न प्रकार है।

1 - प्रभारी निरीक्षक सचिन मलिक

2 - निरीक्षक संजय शर्मा (क्राइम ब्रांच )

3 - उप निरीक्षक भूपेंद्र सिंह

4 - उप निरीक्षक पारस मलिक

5 - उप निरीक्षक सुभाष चाँद

6 - एचसीपी प्रदीप तेवतिया

7 - एचसीपी विकास शर्मा

8 - कांस्टेबल कृष्णबीर सिंह

9 - कांस्टेबल विवेक कुमार

10 - कांस्टेबल सिन्धुल चौधरी

11 - कांस्टेबल राकेश शर्मा

Next Story