Archived

हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में बम की खबर, गाजियाबाद में तलाशी के बाद ट्रेन रवाना

Arun Mishra
7 July 2018 3:08 PM GMT
हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में बम की खबर, गाजियाबाद में तलाशी के बाद ट्रेन रवाना
x
सूचना के बाद एसपी सिटी आकाश तोमर क्षेत्राधिकारी मनीषा सिंह व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे।

गाजियाबाद : दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे लोगों में शनिवार शाम उस वक्त हड़कंप मच गया, जब गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रोककर उसे खाली कराया गया। दरअसल, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर किसी ने फोन के जरिए ट्रेन में बम होने की सूचना दी थी। जिसके बाद एसपी सिटी आकाश तोमर क्षेत्राधिकारी मनीषा सिंह व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे।

आरपीएफ व जीआरपी की ओर से इस गाड़ी की सुरक्षा जांच की जा रही है। घटनास्थल पर बम स्क्वॉड के साथ खोजी कुत्तों को लाया गया। फिलहाल इस गाड़ी में कोई बम होने की पुष्टि नहीं मिली है। तलाशी में कुछ नहीं पाए जाने के बाद उसे रवाना कर दिया गया।

ट्रेन अमूमन शाम 5.31 बजे गाजियाबाद पहुंचती है। शनिवार शाम भी ट्रेन के गाजियाबाद पहुंचते सभी यात्रियों से उतरने कहा गया और तलाशी शुरू की गई।

यह कॉल किस व्यक्ति ने की और उसके कॉल करने के पीछे क्या उद्देश्य था इसकी जांच पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार जल्द ही उस युवक का पता लगा लिया जाएगा जिसने कॉल कर ट्रेन में बम होने की बात कही थी।

Next Story