Archived

वेतन न देने पर स्कूल के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज

Vikas Kumar
4 Oct 2017 7:55 AM GMT
वेतन न देने पर स्कूल के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज
x
गाजियाबाद के दुहाई क़स्बा के एक स्कूल में वेतन न देने का मामला सामने आया है। पीडिता का कहना है कि लगभग ढाई महीने का वेतन अभी तक स्कूल वालो ने नहीं दिया है।

गाजियाबाद के दुहाई क़स्बा के एक स्कूल में वेतन न देने का मामला सामने आया है। एक शिक्षिका मीना शर्मा द्वारा थाना मुराद नगर में 9 सितम्बर को दी गयी शिकायत में बताया है कि वह स्कूल में एक वर्ष से पढ़ा रही थी। नई प्रिंसिपल रूचि पांडे के दुर्व्यवहार के कारण पीडिता ने नोकरी छोड़ दी।

पीडिता का कहना है कि लगभग ढाई महीने का वेतन अभी तक स्कूल वालो ने नहीं दिया है। पीडिता कई बार स्कूल का चक्कर काट चुकी है लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला है। पीड़िता का पति बीमार रहता है और परिवार की पूरी जिम्मेदारी पीडिता पर है। जिसकी वजह से इनकी आर्थिक स्तिथि भी अच्छी नहीं है।

बता दें गाजियाबाद के दुहाई क़स्बा स्थित विधान पब्लिक स्कूल का ये मामला है। पीडिता थक हार कर मुराद नगर थाना में अपनी शिकायत दर्ज कराई लेकिन पुलिस का रवैया अभी तक उदासीन बना हुआ है।

Next Story