Archived

गाजियाबाद के डासना में चार मंजिली इमारत गिरी, मजदूरों के दबे होने की आशंका

गाजियाबाद के डासना में चार मंजिली इमारत गिरी, मजदूरों के दबे होने की आशंका
x

गाजियाबाद के डासना रेलवे ओवरब्रिज के पास मिसलगढ़ी में एक 5 मंजिला इमारत गिरने की खबर आ रही है. खबर है कि कई मजदूरों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. यह घटना डासना रेलवे ओवरब्रिज के पास मिसलगढ़ी में हुई है. फिलहाल पुलिस मौके पर रहकर राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है. राहत कार्य बरसात के चलते होने में थोड़ी समस्या आ रही है.




इस निर्माणाधीन बिल्न्डिंग में अभी कार्य हो रहा था. इसमें कई मजदूरों के दबे होने की आशंका जताई गई है. एनसीआर में इस तरह की बिल्डिंग बनने पर आम लोग अक्सर पुलिस और प्रसाशन से शिकायत भी करते है लेकिन सबकी मिली भगत के चलते यह कार्य चलता रहता है.




गाजियाबाद के मसूरी इलाके में एक 4 मंजिला इमारत निर्माणाधीन थी और कई मजदूर इसमें काम कर रहे थे. 6 मजदूरों के मलबे में दबे होने की आशंका जतायी जा रही है. मलबे में दबी एक महिला को बचा लिया गया है. फिलहाल स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंच चुका है और राहत और बचाव कार्य शुरु कर दिया है. घटना मसूरी की आकाश नगर कालोनी की बतायी जा रही है. खबर के अनुसार हादसे के वक्त बिल्डिंग में 13 लोग काम कर रहे थे.





Next Story