Archived

गाजियाबाद पुलिस ने 2 शराब तस्करों को हथियार व स्टीम कार और 25 पेटी शराब समेत गिरफ्तार

गाजियाबाद पुलिस ने 2 शराब तस्करों को हथियार व स्टीम कार और 25 पेटी शराब समेत गिरफ्तार
x

एसएसपी वैभव कृष्ण द्वारा जनपद में चलाए जारहे शराब माफियाओ की धरपकड़ अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक नगर आकाश तोमर के निर्देशन में ऑपरेशन नॉक आउट के अंतर्गत कल रात्रि प्रभारी निरीक्षक सिहानी गेट संजय पांडे को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की कुछ शराब माफिया मारुति एस्टीम मैं शराब भरकर सप्लाई करने वाले हैं जो हथियारों से भी लैस हैं इस सूचना पर संजय पांडे द्वारा थाने से एंटी ऑटो थेफ़्ट सेल प्रभारी सौरभ शुक्ला के नेतृत्व में टीम बनाकर एसआई रविंद्र सिंह एवं एसआई नरेंद्र कुमार कांस्टेबल अरुण कुमार सुखबीर सिंह दुर्जन सिंह को मुखबिर के बताए स्थान पर शराब माफियाओं की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु लगाया .


तभी टीम द्वारा पुश्ते के बगल पर शनि मंदिर के पास नंद ग्राम से एक मारुति एस्टीम कार नंबर DL4CAN-0019 को रुकने का इशारा किया तो उसमे बैठे एक बदमाश ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया. जिसमें पुलिसकर्मी बाल बाल बच गए. पुलिस टीम ने आवश्यक बल प्रयोग कर समय करीब 21:50 बजे 2 शराब तस्करों को 25 पेटी शराब अरुणाचल मारका तथा एक तमंचा 315 बोर मय खोखा कारतूस व जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि हम इसी स्टीम कार से अरुणाचल प्रदेश से सस्ते दामों में शराब खरीद कर एनसीआर में ऊंचे दामों में बेच देते हैं तथा अपनी सुरक्षा हेतु अवैध तमंचा हम लोग रखते हैं.

Next Story