Archived

गाजियाबाद पुलिस ने दो शातिर लुटेरे किए गिरफ्तार, 19 फोन एक चोरी की स्कूटी व हथियार बरामद

Arun Mishra
12 July 2018 8:13 AM GMT
गाजियाबाद पुलिस ने दो शातिर लुटेरे किए गिरफ्तार, 19 फोन एक चोरी की स्कूटी व हथियार बरामद
x
एसएसपी वैभव कृष्ण शर्मा द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार किए हैं?

गाजियाबाद : उत्तरप्रदेश के जनपद गाजियाबाद पुलिस ने सराहनीय कार्य किया है. बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण शर्मा द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार किए हैं। गाजियाबाद पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अपराधी गण की धरपकड़ के अभियान के अन्तर्गत प्रभारी निरीक्षक सिहानी गेट संजय पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में एक गठित टीम द्वारा चैकिग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुराना बस अड्डा रवि होटल के सामने से समय करीब 25.55 बजे स्कूटी सवार 2 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 19 मोबाइल फोन व एक चोरी की स्कूटी व 2 अदद चाकू सहित गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त अब्बास उर्फ राम जाने ने बताया कि मैने और मेरे साथी गब्बर तथा दानिस ने करीब एक वर्ष-से गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर तथा दिल्ली एनसीआर क्षेत्र से मोबाईल लूट कर रहे है । पूछने पर बताया कि हमारा 3 लोगो का गैंग है। हम तीनों मिलकर अलग-अलग बाईको से गाजियाबाद क्षेत्र एवं दिल्ली एनसीआर क्षेत्र से मोबाइल फोन व पर्स छीनते है। तथा अकेले जा रहे व्यक्तियों से मोबाईल भी छीनते हैं। हम लोगो ने गाजियाबाद एवं दिल्ली एनसीआर के विभिन्न क्षेत्रों से करीब 4 दर्जन फोन व पर्स की लूटो को अंजाम दिया है।

Next Story