Archived

गाजियाबाद -आम आदमी पृथ्वी सिंह का मुद्दा फिर गरमाया,पूर्व जिलाधिकारी और तत्कालीन जिलाधिकारी की रिपोर्ट में फेरबदल

गाजियाबाद -आम आदमी पृथ्वी सिंह का मुद्दा फिर गरमाया,पूर्व जिलाधिकारी और तत्कालीन जिलाधिकारी की रिपोर्ट में फेरबदल
x

आपको बता दें कि कुछ दिन पूर्व एक एक जमीनी विवाद में रिस्वत लेने के मामले में एक दरोगा को निलंबित किया गया था और उसके ऊपर मुकदमा दर्ज कर जांच बैठाई गई थी विजय नगर थाने के दरोगा अनिल कुमार का वीडियो हुआ था वायरल जो वीडियो पीड़ित पृथ्वी सिंह नामक व्यक्ति ने बनाया था और वायरल किया था पृथ्वी सिंह की 4 हजार गज जमीन अकबर पुर बेहराम पुर में है जिसपर कुछ लोगो का कब्जा है.


पृथ्वी सिंह का कहना है कि पूर्व डिप्टी कमिश्नर की पत्नी ओर उनके घर वालो ने ये जमीन कब्जाई है जिसपर काफी सालो से विवाद चल रहा है आपको बता दें कि 26-4-16 को पूर्व डीएम ने 9 लोगो का पैनल बनाया था जिसमे इस जमीन के खसरा संख्या की जांच कराई जिसमे पैनल की रिपोर्ट में बताया जाता है कि जिस जमीन पर विवाद है जो खसरा संख्या 68 में है और पृथ्वी सिंह के पास जो जमीन के कागज है वो खसरा संख्या 68 ही है और इसका मालिक पृथ्वी सिंह ही है जिसके आधार पर पृथ्वी जिला न्यायलय गया और कमिश्नर की पत्नी भतीजे ओर अन्य लोगो के खिलाफ धारा 420,467,468,471,323,379,504,506,120बी का मुकदमा दर्ज कराया जिसकी जांच विजय नगर थाने को दी गई लगातर पृथ्वी सिंह अपनी ही जमीन के लिए न्याय पाने के लिए थाने के चक्कर लगाता रहा लेकिन दरोगा द्वारा उसे परेशान किया जाता रहा और रिस्वत मांगी गई वीडियो वायरल होते ही दरोगा को सस्पेंड भी कर दिया गया.कमिश्नर के परिवार के ऊपर मुकदमा दर्ज होने के बाद तत्कालीन डीएम के पैनल की रिपोर्ट पृथ्वी सिंह के विपक्ष आती है.


अब मुद्दा ये उठता है कि पूर्व जिलाधिकारी के पैनल की रिपोर्ट पृथ्वी सिंह के पक्ष में आती है और तत्कालीन जिलाधिकारी के पैनल की रिपोर्ट कमिश्नर के परिवार के पक्ष में आती है अब वहीं गाजियाबाद में ये मुद्दा पूरी तरह छाया हुआ है क्योंकि एक आम आदमी की लड़ाई बड़े रिटायर्ड डिप्टी कमिश्नर से है अब देखने वाली बात ये है कि पृथ्वी सिंह को कब और कैसे न्याय मिल पाता है ?

Next Story