Archived

गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव: अब 10 उम्मीदवार बचे मैदान में, सात पर्चे हुए निरस्त, जानिए पूरी बात!

गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव: अब 10 उम्मीदवार बचे मैदान में, सात पर्चे हुए निरस्त, जानिए पूरी बात!
x
गोरखपुर: 11 मार्च को होने वाले गोरखपुर लोकसभा सीट के उपचुनाव के लिए कुल 17 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा था जिसमें से जांच के दौरान सात पर्चे खारिज हो गए है. अब केवल 10 प्रत्याशी ही मैदान में बचे हैं. अभी 23 फरवरी को पर्चा वापसी होगी. पर्चा वापसी के बाद चुनाव चिन्ह का आवंटन होगा और प्रचार भी शुरू हो जाएगा.
गोरखपुर सीट के लिए समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला महासचिव राम नगीना साहनी ने नामांकन किया था जो आज खारिज हो गया. समाजवादी पार्टी की तरफ से अधिकृत प्रत्याशी के रूप में प्रवीण निषाद ने पर्चा दाखिल किया था जिनका पर्चा वैध पाया गया है. 13 फरवरी से 20 फरवरी तक नामांकन हुआ था. एक सप्ताह तक चले नामांकन प्रक्रिया के दौरान करीब 46 लोगों ने नामांकन पत्र लिए थे.
मंगलवार को परचा दाखिला समाप्त होने के बाद 17 प्रत्याशियों ने पर्चा भर प्रत्याशिता के लिए दावेदारी जताई थी. पर्चा भरने वालों में भाजपा के उपेंद्र दत्त शुक्ल, सपा के प्रवीण उर्फ संतोष निषाद, कांग्रेस की डाॅ.सुरहिता करीम, सर्वाेदय भारत पार्टी के गिरीश पांडेय, बहुजन मुक्ति पार्टी के अवधेश निषाद, निर्दल विजय कुमार, निर्दल नरेंद्र कुमार मेेहता, मालती देवी, निर्दल श्रवण निषाद, राष्ट्रवादी जन शक्ति पार्टी पूनम विश्वकर्मा, निर्दल अच्छेलाल गुप्ता, निर्दल जयप्रकाश, रामनगीना साहनी, राष्ट्रीय जनहित पार्टी शैलेष भारती, निर्दल राधेश्याम सेहरा, निर्दल अरूण श्रीवास्तव, निर्दल अशोक शामिल रहे. जिसमें सात लोंगों के पर्चे ख़ारिज हो गये है.

बाकी बचे उम्मीदवारों में भाजपा के उपेंद्र दत्त शुक्ल, सपा के प्रवीण उर्फ संतोष निषाद, कांग्रेस की डाॅ.सुरहिता करीम, सर्वाेदय भारत पार्टी के गिरीश पांडेय, बहुजन मुक्ति पार्टी के अवधेश निषाद, विजय कुमार निर्दल, नरेंद्र कुमार महेता निर्दल , मालती देवी निर्दल, श्रवण निषाद निर्दल ,राधेश्याम सेहरा निर्दल के पर्चे वैध पाए गये है.
Next Story