Archived

भारत बंद के दौरान हुए हापुड़ का बवाल जिला प्रसाशन की कमजोरी से हुआ - बीजेपी सांसद

भारत बंद के दौरान हुए हापुड़ का बवाल जिला प्रसाशन की कमजोरी से हुआ - बीजेपी सांसद
x
भारतीय जनता पार्टी के सासंद ने लगाया अपनी ही सरकार पर बड़ा आरोप

हापुड़: भारतीय जनता पार्टी के मेरठ हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के सासंद राजेन्द्र अग्रवाल ने अपनी ही सरकार के अधिकारीयों पर लगाया एक बाद आरोप. बीजेपी सांसद ने जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर शासन चुस्त-दुरुस्त रहता तो बवाल नहीं होता. यह बात उन्होंने भारत बंद के दौरान हुए हापुड़ में बवाल पर कही.


सांसद ने जिला प्रशासन की लापरवाही की रिपोर्ट सरकार को भेजी. 2 अप्रैल को हापुड़ में भारत बंद के दौरान बवाल हुआ था. मेरठ-हापुड़ लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के सांसद राजेंद्र अग्रवाल है. सांसद ने जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि हापुड़ जिला प्रशासन की लापरवाही से ही दंगा हुआ. बवाल के दिन जिला प्रशासन ने घोर लापरवाही बरती थी. बताने के बाद भी जिला प्रशासन सक्रिय नही हुआ क्यों? जबकि पहले से बंद की जानकारी होने के बावजूद एसपी ने ली छुट्टी ले ली थी.


आपको बता दें भारत बंद के दौरान मेरठ हापुड़ में काफी गाड़ियाँ जला दी गई जबकि कई जगह पुलिस और बंद समथकों में कहा सुनी भी हुई. कई जगह हालात बेकाबू भी हो गए. इसको लेकर सांसद जिला प्रसाशन से बेहद नाराज नजर आरहे है.

Next Story