Archived

लेडी सिंघम मंजिल सैनी बनीं डीआईजी, ADG ने कॉलर बैण्ड लगाकर किया सम्मानित

Arun Mishra
1 Jan 2018 11:35 AM GMT
लेडी सिंघम मंजिल सैनी बनीं डीआईजी, ADG ने कॉलर बैण्ड लगाकर किया सम्मानित
x
ADG प्रशांत कुमार ने एसएसपी मंजिल सैनी को पदोन्नति पर कॉलर बैण्ड सम्मानित किया।
मेरठ : साल 2018 का पहला दिन एसएसपी मेरठ मंजिल सैनी के लिये निश्चित ही काफी अच्छा रहा है। क्योंकि आज शासन द्वारा उन्हे प्रोन्नत करते हुए उन्हे डीआाईजी बना दिया है। मेरठ की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजिल सैनी अब पुलिस उपमहानिरीक्षक के पद पर नियुक्त हो गईं हैं, मेरठ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने एसएसपी मंजिल सैनी को पदोन्नति पर कॉलर बैण्ड सम्मानित किया। इस अवसर पर एसएसपी के पति जसपाल दहल भी मौजूद रहे।

अपने साहसिक कामों को लेकर हमेशा सुर्ख़ियों में रहने वाली एसएसपी मंजिल सैनी मुजफ्फरनगर, इटावा, लखनऊ और मौजूदा समय में मेरठ समेत कई जिलों की पुलिस कप्तान रह चुकीं हैं।

आपको बता दें कि सरकार ने नए वर्ष की पूर्व संध्या पर 31 आईपीएस अफसरों के प्रमोशन के आदेश जारी कर दिए। 28 दिसंबर को ही 1993, 2000, 2004 और 2005 बैच के अफसरों की डीपीसी हुई थी। गृह विभाग की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक 1993 बैच के आठ आईपीएस आईजी से एडीजी, 2000 बैच के तीन अफसर डीआईजी से आईजी और 2004 बैच के चार अफसर एसपी से डीआईजी बने हैं। साल 2005 बैच के 16 अफसरों को सिलेक्शन ग्रेड मिल गया है। सरकार ने 2018 में रिक्त होने वाले डीजी के तीन पदों के लिए तीन एडीजी के प्रमोशन को भी मंजूरी दे दी है।

गृह विभाग के मुताबिक 1993 बैच के आईपीएस संजय सिंघल, एसबी शिरडकर, सुनील कुमार गुप्ता, जकी अहमद, डॉ. केएस प्रताप कुमार, हरी राम शर्मा, वितुल कुमार और प्रेम प्रकाश आईजी से एडीजी के पद पर प्रमोट हुए हैं। 2000 बैच की लक्ष्मी सिंह, नीलाब्जा चौधरी और संजय कक्कड़ डीआईजी से आईजी बने हैं। 2004 बैच के डॉ. प्रीतिंदर कुमार (एसएसपी मुरादाबाद), लव कुमार (एसएसपी नोएडा), चंद्र प्रकाश द्वितीय (एसएसपी बदायूं) और डॉ. के. एजिलरसन एसपी से डीआईजी के पद पर प्रमोट हुए हैं।

इन्हें मिला सिलेक्शन ग्रेड
सिलेक्शन ग्रेड पाने वालों में एसएसपी मेरठ मंजिल सैनी, एसएसपी वाराणसी आरके भारद्वाज, एसएसपी लखनऊ दीपक कुमार, एसएसपी कानपुर अखिलेश कुमार, रामबोध, कविंद्र प्रताप सिंह, सुनील कुमार सक्सेना, एसएसपी फैजाबाद सुभाष सिंह बघेल, राकेश शंकर, एसएसपी एटीएस उमेश कुमार श्रीवास्तव, रतनकांत पांडे, विक्रमादित्य सचान, जितेंद्र कुमार शुक्ला, मृगेंद्र सिंह, पीयूष श्रीवास्तव व दिनेश चंद्र दुबे शामिल हैं।
Next Story