Archived

कैंची नहीं मिलने पर मुरली मनोहर जोशी को आया गुस्सा, उखाड़कर फेंक दी रिबन, देखिए- VIDEO

Arun Mishra
22 Feb 2018 1:26 PM GMT
कैंची नहीं मिलने पर मुरली मनोहर जोशी को आया गुस्सा, उखाड़कर फेंक दी रिबन, देखिए- VIDEO
x
जब मुरली मनोहर जोशी उद्घाटन करने के लिए रिबन काटने पहुंचे तो वहां कैंची का इंतजाम नहीं था?
कानपुर : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी कानपुर के डीएम ऑफिस में नाराज हो गए। एक उद्घाटन कार्यक्रम में उन्हें इतना गुस्सा आया कि उन्होंने हाथ से ही रिबन तोड़ दिया। दरअसल, मुरली मनोहर जोशी को कानपुर के जिलाधिकारी ऑफिस में सोलर लाइट पैनल के उद्धाटन के लिए बुलाया गया था। लेकिन जब वो उद्घाटन करने के लिए रिबन काटने पहुंचे तो वहां कैंची का इंतजाम नहीं था।
मुरली मनोहर जोशी ने जब रिबन काटने के लिए कैंची मांगी तो वहां मौजूद अधिकारी और कर्मचारी इधर-उधर देखने लगे। जिसके बाद मुरली मनोहर जोशी ने हाथ से ही रिबन तो तोड़ दिया। बाद में जब प्रबंधक कैंची लेकर वहां पहुंचा तो मुरली मनोहर जोशी ने जमकर लताड़ लगाई।
इसके बाद मुरली मनोहर जोशी ने अपने हाथों से ही रिबन को उखाड़ दिया। आनन-फानन में जब उनके सामने कैंची पेश की गई तो उन्होंने उसे लेने से मना कर दिया और कहने लगे- 'कैंची की जरूरत नहीं है, निहायत बदतमीज आदमी हैं। क्या ऐसे काम होता है?'


Next Story