Archived

डीएम एसपी ने दिखाई तत्परता, अनहोनी से फिर बचा कासगंज

डीएम एसपी ने दिखाई तत्परता, अनहोनी से फिर बचा कासगंज
x
समान्य होते माहौल को कौन लगा रहा है आग?

कासगंज हिंसा के बाद धीरे धीरे स्तिथि समान्य होती जा रही थी। आम जन मानस भय मुक्त होकर बाहर निकलना शुरू हुआ आम जन जीवन सामान्य चलने लगा था लेकिन यकायक आज फिर एक घटना घटित हुई। जिलाधिकारी आरपी सिंह और पुलिस अधीक्षक पियूष श्रीवास्तव ने मौके पर पहुंचकर स्तिथि संभाल ली।

मिली जानकारी के मुताबिक चार फरवरी की रात्रि को अज्ञात अभियुक्तो द्वारा कस्बा गंजडुण्डवारा के मौहल्ला आवाजी स्थित धार्मिक स्थल के दरवाजे को आग लगाकर जलाने का प्रयास किया गया। मौहल्ले के लोगों द्वारा तत्काल आग बुझा दी गई।


जिलाधिकारी कासगंज आरपी सिंह व पुलिस अधीक्षक पीयूष श्रीवास्तव द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया एवं कस्बा के लोगों तथा पीस कमेटी के साथ गोष्ठी की गई। वर्तमान में शान्ति व्यवस्था बनी हुई है, बाजार भी खुला हुआ है।


कस्बा में आरएएफ सहित अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। तथा लापरवाही बरतने के आरोप में पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा कोबरा मोबाईल पर तैनात आरक्षी हरिशरण एवं नागेन्द्र को तत्काल निलम्बित कर जाँच क्षेत्राधिकारी पटियाली को सौंप दी गई है। फिलाहल हालात काबू में है।

Next Story