Archived

कासगंज के पटियाली थाना क्षेत्र में कुएं में विस्फोट, चार बच्चे गंभीर घायल

कासगंज के पटियाली थाना क्षेत्र में कुएं में विस्फोट, चार बच्चे गंभीर घायल
x
कासगंज में हुआ कुआं में विस्फोट होने से चार बच्चे घायल हो गये.

कासगंज जिले की कोतवाली पटियाली क्षेत्र में अचानक देशी बम्ब फटने से दहशत फ़ैल गई. बम फटने की जिसने भी खबर सुनी घटना स्थल की और दौड़ पड़ा. घटना कस्बे के पटियाली सिद्पुरा रोड स्तिथ एसबीआर इंटर कालेज के सामने की है. घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे.




पटियाली स्तिथ एसबीआर इंटर कॉलेज के पास स्थित ग्राउंड में कुएं के पास बच्चे खेल रहे थे. जो कि कुएं के पास खिननी के पेड़ पर कुछ बच्चे पत्थर मारकर खिननी तोड़ रहे थे. कुछ पत्थर कुएं में गिर जाने के कारण विस्फोट हुआ. अचानक विस्फोट हो जाने के कारण 4 बच्चे 1- अंकुश पुत्र दूरबीन यादव उम्र 13 वर्ष 2-कर्ण पुत्र दूरबीन यादव उम्र 12 वर्ष निवासी नगला खिननी 3- गगन पुत्र सुखलाल उम्र 15 वर्ष 4-आशीष पुत्र फकीरे यादव उम्र 14 वर्ष मोहल्ला कटरा गंभीर रूप घायल हो गए हैं घायलों को उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया है.



पुलिस ने पहुंचकर सबसे पहले घायल बच्चों को अस्पताल भिजवाया और उनके इलाज के लिए व्यवथा मुहैया कराइ. अभी बच्चों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पटियाली पर किया जा रहा है. अभी तक सभी बच्चे खतरे से बाहर बताये गये है. उन्हें उचित इलाज के लिए जिला चिकत्सालय भेज दिया गया है.





शिव कुमार मिश्र

शिव कुमार मिश्र

    Next Story