Archived

कासगंज पुलिस की बडी कार्यवाही, नाजायज असलाह बनाने की दो फैक्ट्रियों का किया भंडाफोड़

कासगंज पुलिस की बडी कार्यवाही, नाजायज असलाह बनाने की दो फैक्ट्रियों का किया भंडाफोड़
x
पुलिस अधीक्षक कासगंज सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत 12 दिसंबर 2017 को थाना पटियाली पुलिस ने विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त सूचना पर ग्राम औरंगाबाद के पास भरगैंन रोड पर निर्माणाधीन गौशाला के बराबर खाई में बनाये जा रहे अवैध शस्त्रों के साथ 3 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से बने व अधबने असलहा व उपकरण बरामद किये।
मिली खबर के मुताबिक थाना पटियाली ने मुखविर से जानकारी मिली कि भरगैन के पास निर्माणाधीन गौशाला के बराबर खाई मे कुछ लोग तमन्चा एवं रायफल बना रहे है। उक्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए समय करीब 9.15 बजे पुलिस टीम द्वारा भरगैन के पास बने नये क्वाटरो के पास खाई में दंविश देकर 3 व्यक्तियों को भारी मात्रा में बने एवं अधबने शस्त्रो तथा शस्त्र बनाने के उपकरणो के साथ गिरफ्तार किया गया। एक अभियुक्त ईदुल पुत्र मखलू नि अहमद थोक भरगैन थाना पटियाली जनपद कासंगज झाडियों का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।
उक्त सम्बन्ध में अपराधियो के विरूद्ध थाना पटियाली पर धारा 3/25व 5/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत किया गया है। उपरोक्त कार्यवाही अपराध नियंत्रण की दिशा में एक प्रभावी कदम है, जिसकी आम जनसामान्य में भूरि-भूरि प्रसंशा की जा रही है। पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार वैसे भी जनता के चहेते पुलिस अधिकारी है।

बरामदगी:
1. 02 देशी रायफल 315 बोर,
2. 03 तमन्चे 315 बोर
3. 03 बांक लोहा
4. 01 लोहे की छेद करने वाली मशीन
5. एक पंखा लोहा
6. एक 10 किग्रा का बांट लोहा
7. 10 छोटी बडी लोहे की रेती
8. एक लकडी काटने की आरी लोहा
9. 03 आरी लोहा काटने वाली
10. 03 हथौडी
11. 02 सढसी लोहा
12. 09 छोटी बडी छेद करने की सुम्भी
13. 07 छोटी बडी छैनी
14. 11 छोटे बडे बर्मा
15. 08 छोटी बडी स्प्रिंग
16. 03 छोटी बडी लकडी छीलने वाली रौंप
17. 03 नाल लोहे की 315 बोर तमन्चे वाली
18. एक 315 बोर कारतूस के बोर की सुम्भी
19. 09 अधबने लोहे के पुर्जे हैमर इजेक्टर आदि
20. 02 कच्ची पेन्सिल एक कटर पेन्सिल
21. 09 पेंच व 14 चौबे छोटे बडे
22. एक बोर करने की लोहे की मशीन
23. एक प्लास्टिक के डब्बे में लोहा काटने वाली आरी के 07 पत्ते
इस पूरे घटना का खुलासा करने में सबइंस्पेक्टर मुकेश कुमार, सिपाही बीरेंद्र सिंह , बलवीर समेत तीन और साथी थे। पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार ने इस बड़े भंडाफोड़ होने पर पूरी टीम को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कमाना की।
Next Story