Archived

कासगंज एसपी ने चंदन के पिता की धमकी मामले में की ANI NEWS के खिलाफ शिकायत

एसपी ने किया मीडिया से अनुरोध ऑफिशियल वर्जन लेकर ही खबरों को चलाकर सहयोग करें

कासगंज: 26 जनवरी को कासगंज में हुई हिंसा के दौरान गोली लगने से युवा चंदन गुप्ता की मौत मामले मृतक के पिता सुशील गुप्ता को कुछ नकाबपोश मोटर साईकिल बदमाशों के द्वारा धमकी का मामला सामने आया है.

धमकी के मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक पीयूष श्री वास्तव ने बताया कि ANI चैनल के रिपोर्टर द्वारा मेनुप्लेशन करने के लिए मृतक के पिता से धमकी बाले शब्द कहलबाए गए थे. जिसकी शिकायत मेने ANI के दिल्ली आफिस में कर दी है और हम भी कार्यवाही की तैयारी कर रहे हैं.


वहीं एसपी ने बताया कि मृतक के पिता की सुरक्षा के लिए एक गार्ड और कुछ पुलिस कर्मियों की भी तैनाती कर दी गई है, साथ ही परिजनों से लिखित तहरीर देने को कहा गया है. जो अब तक नहीं मिली है. तहरीर मिलते ही उसकी जांच की जायेगी. इसके अलावा इस मामले की जांच पुलिस अपने स्तर से कर रही है. अगर इस तरह की कोई जानकारी मिलती है तो सख्त कार्यवाही की जायेगी.



एसपी ने कहा कि में आप सब मीडिया बंधुओ से अनुरोध करता हूँ कि किसी भी खबर को चलाने से पहले हमारा भी ऑफिशियल वर्जन लिया करें तभी खबरों को आगे फोरवर्ड करें ताकि उसकी सत्यता भी बनी रहे. इसमें हम आप सबका सहयोग चाहते है.

Next Story