Archived

वातावरण की शुद्धता के लिए राजरानी इण्टर कॉलेज के बच्चों ने निकाली रैली

Alok Mishra
16 Oct 2017 1:53 PM GMT
वातावरण की शुद्धता के लिए राजरानी इण्टर कॉलेज के बच्चों ने निकाली रैली
x
हर आदमी का कर्तव्य है कि वह वातावरण को शुद्ध रखने में आगे आये और अपनी आने वाली पीढ़ी को एक स्वच्छ वातावरण दे .

कासगंज : देश में बढ़ते प्रदूषण के प्रति जागरूकता लाने के लिए उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में बहोरनपुरा के राजरानी इण्टर कॉलेज के बच्चों ने रैली निकाली . रैली को स्कूल के प्रधानाचार्य संतोष सिंह चौहान ने झंडी दिखा कर रवाना किया . रैली का पथ संचालन ब्रजेश मिश्रा ,यदुवीर सिंह तथा अन्य अध्यापकों ने किया . बच्चों ने स्लोगन लिखी तख्तियां भी हाथ में उठा रखी थी . बच्चों ने जनता से वातावरण को शुद्ध रखने के लिए पटाखों तथा प्रदूषण फैलाने वाले अन्य सामानो से बचने का आवाहन किया .




फोन वार्ता पर प्रधानाचार्य से जब इस रैली की जानकारी ली ,तो उन्होंने बताया कि ये कदम स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरित होकर उठाया हुआ कदम है . उन्होंने बताया कि जब हम अपनी नई पीढ़ी को वातावरण के प्रति जागरूक करेंगे तब हम आगे जाकर वातावरण को बचा पाएंगे .आज हमे बातावरण के प्रति जागरूक होने की आवश्यकता है .हर आदमी का कर्तव्य है कि वह वातावरण को शुद्ध रखने में आगे आये और अपनी आने वाली पीढ़ी को एक स्वच्छ वातावरण दे .

Next Story