Archived

वाह री योगी सरकार, कुशीनगर रेल हादसे में मरे बच्चों की मुआवजा राशि मिलकर फिर हुई वापस

वाह री योगी सरकार, कुशीनगर रेल हादसे में मरे बच्चों की मुआवजा राशि मिलकर फिर हुई वापस
x
कुशीनगर जिले में बीते 26 अप्रैल को स्कूली बस और ट्रेन की टक्कर में 13 बच्चों की मौत हुई थी.

कुशीनगर जिले में बीते 26 अप्रैल को स्कूली बस और ट्रेन की टक्कर में 13 बच्चों की मौत हुई थी. यह हादसा एक मानव रहित रेल फाटक पर हुआ था. जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रेल मंत्री से वार्ता करके दो दो लाख रूपये का मुआवजा देंने की बात कही थी.

अब कुशीनगर हादसे में मारे गये बच्चों के परिजनों को मुआवजे राशि नहीं मिल रही. खाते में पैसा आने के बाद मुआवजे की राशि फिर से वापस हो चुकी है. बीते 26 अप्रैल को स्कूली बस और ट्रेन की टक्कर में 13 बच्चों की मौत हुई थी.अब उनके परिजन मुआवजा के लिए दर दर भटक रहे है.

इतनी बड़ी दुर्घटना के बाद सरकार इतनी लापवाही आखिर क्यों दिखा रही है. इनका मुआवजा आने के बाद खातों से क्यों वापस हो गया. कई घरों के इस घटना में चिराग बुझ गए. लेकिन सरकारी मुआवजा भी इनके खाते से वापस हो गया.


Next Story