Archived

लखीमपुर खीरी: आँधी तूफ़ान और भारी बारिश से मस्जिद का पिलर गिरा, चार की मौत पांच घायल

लखीमपुर खीरी: आँधी तूफ़ान और भारी बारिश से मस्जिद का पिलर गिरा, चार की मौत पांच घायल
x
Lakhimpur Kheri: 4 people dead after the pillar of a mosque collapsed due to strong winds & heavy rains, 5 injured

लखीमपुर खीरी में भारी आंधी तूफ़ान और बारिश के चलते मस्जिद का पिलर गिरने से चार की मौत हो गई. पांच लोग गंभीर घायल है. पुलिस और प्रसाशन राहत और बचाब कार्य में लगा हुआ है. पुलिस ने फिलहाल घायलों को अस्पताल भेज दिया है. मरने वाले सभी एक ही परिवार के है.





मिली जानकारी के मुताबिक जिले के गोला कोतवाली के भूडवा गांब में मस्जिद का पिलर गिर गया. जिसमें दबकर दो बच्चो समेत दो लोंगों की मौत हो गई है. जेसीबी से मलबा हटाया जा रहा है जिसमें दबे अब तक पांच लोग निकाले जा चुके है. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है अभी मलबा हटाया जा रहा है. रात का समय और बारिश होने से राहत और बचाब कार्य में थोड़ी मुस्किल हो रही है.


मस्जिद की 120 फीट ऊंची मीनार अजीमुल्ला के मकान पर गिरी थी. कई और लोगों के मलबे में दबे होने की अभी आशंका की जा रही है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी. एएसपी, सीओ, एसडीएम, फायर ब्रिगेड के कर्मचारी भी पहुंचे.

Next Story