Archived

यूपी के लखीमपुर खीरी में किसान की ठंड से ठिठुरकर मौत

यूपी के लखीमपुर खीरी में किसान की ठंड से ठिठुरकर मौत
x
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के गोबिन्द शुगर मिल यार्ड में ठंढ से ठिठुरकर एक किसान की मौत हो गई. कई दिनों से मिल परिसर में गन्ना लेकर किसान पडा हुआ था. थका हारा किसान आज अपने ट्रेक्टर के नीचे खुले आसमान में सोते सोते आज अपनी जान भी गंवा बैठा. यह घटना गोबिन्द शुगर मिल यार्ड में घटी है.

जैसे ही यह जानकारी किसानों को मिली तो उन्होंने मिल परिसर में हंगामा करना शुरू कर दिया. किसानों के प्रदर्शन से भयभीत मिल मालिकों ने मिल को बंद कर दिया. मिल प्रबंध तंत्र द्वारा पड़ोसी जिला सीतापुर व बहराइच से कम दामों पर नकद गन्ने की खरीद से गेट के किसानों का जल्द गन्ना नहीं तौल पाता है. जिससे किसान कई कई दिन मिल के गेट पर पड़ा रहता है. जाड़े की इस रात में जब रजाई में भी ठंड नहीं जाती है तब किसान मिल के गेट पर गन्ना लिए कई कई रात खड़ा रहता है.

किसान की असमयिक मौत पर जिला प्रसाशन और मिल मालिक दोनों ही मौन साध लिए है. लेकिन एक घर का मुखिया एक मासूम का बाप एक ग्रहणी का पति इस दुनिया को अलविदा कहकर चला गया. किन्तु अपना गन्ना नहीं तुलवा सका. वाह रे देश और देश का कानून.
Next Story