Archived

'एनकाउंटर-सरकार' AMU में क्यों नहीं सक्रिय - अखिलेश यादव

एनकाउंटर-सरकार AMU में क्यों नहीं सक्रिय - अखिलेश यादव
x
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को ‘एनकाउंटर-सरकार’ बताते हुए किया सवाल.

समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को 'एनकाउंटर-सरकार' बताते हुए किया सवाल. उन्होंने कहा कि 'एनकाउंटर-सरकार' AMU में क्यों नहीं सक्रिय हो रही है.


अखिलेश यादव ने कहा कि हर जगह दिखावे की सक्रियता दिखानेवाली प्रदेश की 'एनकाउंटर-सरकार' AMU में क्यों नहीं सक्रिय हो रही है, जहां छात्र-छात्राओं की पढ़ाई का माहौल बुरी तरह प्रभावित हुआ है. हम एक बार नहीं सौ बार कहेंगे कि शिक्षा का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए, ये युवाओं के भविष्य का सवाल है.


बता दें कि बीते दिनों से जिन्ना की मूर्ति को लेकर देश की नामी गिरामी यूनिर्वसिटी अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी में हालात ठीक नहीं है. छात्रों की पढाई भी चौपट हो रही है जबकि यूपी सरकार चुपचाप किस बात का इंताजर कर रही है. यह समझ में नहीं आ रहा है.

Next Story