Archived

हरदोई के बदमाश बना रहे थे लखनऊ को निशाना, क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

हरदोई के बदमाश बना रहे थे लखनऊ को निशाना, क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार
x
सभी संभ्रांत परिवारों के पढ़े लिखे युवक

लखनऊ: हरदोई जिले के 4 संभ्रांत परिवारों के पढ़े लिखे युवकों ने सरकार की पकोड़े बेचने की सलाह पर गौर न करके क्राइम का रास्ता अपना लिया। आखिर वे आज मड़ियावां पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम के हत्थे चढ़ ही गए। जो इनोवा कार से लूट, राहजनी का काम करते थे।


लखनऊ में बढ़ रहे लूट और राहजनी की घटनाओं को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक क्राइम दिनेश कुमार सिंह ,पुलिस अधीक्षक शहर ट्रांसगोमती हरेंद्र कुमार ,पुलिस अधीक्षक /क्षेत्राधिकारी अलीगंज चक्रेश मिश्रा के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना मड़ियांव अमरनाथ वर्मा और क्राइम ब्रांच की टीम को लूट व राहजनी की घटनाओं की रोकथाम हेतु अभियान चलाया। दिनांक 20-21 अप्रैल की रात प्रभारी सर्विलांस अमर सिंह, प्रभारी निरीक्षक अखिलेश पांडे, थाना पारा, प्रभारी निरीक्षक मड़ियावां अमरनाथ वर्मा और क्राइम ब्रांच निरीक्षक सुमित श्रीवास्तव मय क्राइम ब्रांच की टीम के साथ केशव नगर मोड़ के पास अपराध व अपराधियों तथा राम राम बैंक के क्षेत्र में हुई घटना के संबंध में चर्चा कर रहे थे।


मुखबिर की सूचना पर फैजुल्लागंज बंधा रोड पर 4 लड़कों के एक इनोवा गाड़ी में संदिग्ध हालत में खड़े होने की सूचना मिली। क्राइम ब्रांच और मय पुलिस टीम फैजुल्लागंज बंधा रोड पर पहुंचे। पुलिस को आता देख कर घैला गंज रोड पर भागने लगे। तभी क्राइम ब्रांच की दूसरी टीम उपनिरीक्षक मधुर नाथ मिश्रा ने घेर लिया। पुलिस टीम व क्राइम ब्रांच की टीम ने इंडेन गैस सर्विस के पास घैला से फैजुल्लागंज बांध को जाने वाले रोड पर सुबह 4:25 बजे इनोवा कार के साथ पकड़ लिया। अभियुक्तों के पास से 10 हजार ₹700, एक मोबाइल फोन सेमसंग, इनोवा कार यूपी 30 एफ 7350, दो घड़ी, एक छोटा चाकू ,दो अंगूठी पीली धातु व नकद 5 हज़ार रु बरामद किए।


पकड़े गए चार अभियुक्तों में संभ्रांत परिवार के लड़के हैं। इनमें शिवाकांत उर्फ कुन्नू गुप्ता उम्र 19 वर्ष इंटरमीडिएट पुत्र राम शंकर गुप्ता निवासी बावन चुंगी, थाना कोतवाली शहर हरदोई ,पिता सहारा इंडिया में बैंक मैनेजर हैं। दूसरे ,सचिन कश्यप उर्फ डेबिट उम्र 19 वर्ष बीएससी, पुत्र विनोद कश्यप ठेकेदार निवासी आलू थोक बावन चुंगी कोतवाली शहर हरदोई, तीसरे शिवम मिश्रा पुत्र लक्ष्मीकांत मिश्रा उम्र 23 वर्ष बीएड व बीटीसी (इनके पिता लक्ष्मीकांत मिश्रा जिला पंचायत हरदोई में प्रशासनिक अधिकारी रह चुके हैं और अब वह वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के पद पर रामपुर में कार्य होना बताया जाता है ) चौथे, आदर्श ठाकुर पुत्र आशीष ठाकुर उम्र 22 वर्ष बीकॉम निवासी बहरा सौदागर, धर्मशाला रोड ,हरदोई (इनके पिता आशीष ठाकुर ग्राम प्रधान व प्रधान संघ के अध्यक्ष हैं। पिछले वर्ष धर्मशाला रोड पर इनके निवास पर कथित लूट की घटना भी दर्ज कराई गई थी जोकि हरदोई में काफी चर्चित रही थी।) व अभियुक्त सचिन कश्यप पर मुकदमा अपराध संख्या 70/18 धारा 307, 147, 148 ,149, 353 ,504 आईपी सी थाना कोतवाली शहर हरदोई में मुकदमा दर्ज है। वही पुलिस ने अनावृत 6 अपराधों में संलिप्त होना बताया। थाना मडियाहूं पुलिस व क्राइम ब्रांच की इस सफलता पर पुलिस के उत्साहवर्धन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने 25 हज़ार रु नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

रिपोर्ट- ओम त्रिवेदी

Next Story