Archived

मायावती अब चुनावी एक्शन में, बदले तीन राज्यों के प्रभारी, भरोसेमंद लोंगों को सौंपी कमान

mayawati ex cm
x
mayawati ex cm

बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती अब चुनावी एक्शन में आ गई है, उन्होंने तीन राज्यों में अपने पार्टी के प्रभारी बदले है. इन राज्यों में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है. बसपा सुप्रीमों ने मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ राज्य के प्रभारी बदल दिए है.


मायावती ने मध्य प्रदेश में बीएसपी के नए प्रभारी की जिम्मेदारी अशोक सिद्धार्थ को दी है. छत्तीसगढ़ में धर्मवीर अशोक और राजस्थान के लिए मुनकाद अली को पार्टी का नया प्रभारी बनाया है.

मध्य प्रदेश में बीएसपी अब कांग्रेस से चुनावी गठबंधन की तरफ बढ़ रही है. इसीलिए उन्होंने रामअचल राजभर को हटाकर अशोक सिद्धार्थ को पार्टी का नया प्रभारी बनाया है. आपको बता दें कि अशोक सिद्धार्थ कर्नाटक और केरल के भी प्रभारी हैं. उनकी गिनती मायावती के भरोसेमंद नेताओं में होती है. अशोक सिद्धार्थ राज्यसभा के सांसद हैं.


अशोक सिद्दार्थ पर केरल और कर्नाटक का भी प्रभार है. अशोक उनके सबसे भरोसेमंद नेता है. उन्होंने कर्नाटक में पहली बार एक सीट जिताकर सरकार में भी हिस्सेदारी दिला दी है. अब बसपा के विधायक मंत्री भी बने है. एन महेश राज्य सरकार में मंत्री है.

Next Story