Archived

योगी जी बड़ी बड़ी बातें करते हो आप तो इतना छोटा काम भी नहीं कर पा रहे हो - अखिलेश यादव

योगी जी बड़ी बड़ी बातें करते हो आप तो इतना छोटा काम भी नहीं कर पा रहे हो - अखिलेश यादव
x

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कहा है कि जब आप सीतापुर में जनता की रक्षा कुत्तों से नहीं कर पा रहे हो तो प्रदेश की जनता का क्या हित कर पाओगे. सीतापुर में अब तक बच्चों पर कुत्ते हमला करते थे लेकिन आज एक अधेड़ पर भी हमला किया है.


अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में किसान आत्म हत्या कर रहा है. आंधी तूफ़ान से रोज लोग मर रहे है. वाराणसी में कई लोग पुल गिर जाने मौत के मुंह में समा गए. जबकि आप अब तक चुपचाप बैठे तमाशा देख रहे हो. आप तो कर्नाटक में व्यस्त रहे हो तो उत्तर प्रदेश की फ़िक्र कहाँ करोगे. अखिलेश यादव ने कहा कि जिस तरह सूबे में किसान का गन्ना बरबाद हो रहा है पिछला भुगतान नहीं मिल रहा है. उससे अब गन्ना किसान भी यूपी में आत्महत्या करने पर उतारू है. लेकिन गन्ना किसानों की हितैषी सरकार कुछ करने को तैयार नहीं है. इस साल का गन्ना किसानों का बकाया पिछली कई सालों से ज्यादा है. लेकिन कोई भी भुगतान पर बात करने को तैयार नहीं है.


अखिलेश यादव न कहा कि अभी बीते दिनों यूपी के सीएम ने खुद शाहजहांपुर में कहा था कि जब तक सभी किसानों का गन्ना फैक्ट्री में नहीं पड़ जाएगा फैक्ट्रियां यु ही अनवरत चलती रहेंगी लेकिन उसका भी कुछ नहीं हुआ. अभी किसानो का गन्ना पड़ने से रह गया है. आलू किसान बरबाद , गन्ना किसान बरबाद , गेंहूँ किसान परेशान . आम की खेती करने वाला आंधी तूफान से परेशान. उत्तर प्रदेश में किसान त्राहि त्राहि कर रहा है जबकि सरकार चैन की नींद सो रही है. बयान चाहे कितना बड़ा दिल वादो अभी दे देंगे. आखिर प्रदेश किस और जा रहा है.

Next Story