Archived

मल्टीनेशनल चाइल्ड पॉर्न रैकेट का सीबीआई ने किया भंडाफोड़

मल्टीनेशनल चाइल्ड पॉर्न रैकेट का सीबीआई ने किया भंडाफोड़
x

सीबीआई ने नोएडा में एक मल्टीनेशनल चाइल्ड पॉर्न रैकेट भंडाफोड़ किया है. सीबीआई ने एक वाट्सऐप ग्रुप के पांच एडमिनों पर आईटी एक्ट के धारा 67 बी के तहत एक्शन लिया है. यह ग्रुप चाइल्ड पॉर्नोग्राफी सोशल मीडिया पर शेयर करता था.


नोएडा, कन्नौज, दिल्ली, मुंबई से डील हो रहे इस ग्रुप में 199 सदस्य शामिल हैं. सीबीआई की रेड में लैपटॉप, टैब, मोबाइल फोन्स से हुए खुलासे में पता चला है कि इस रैकेट के तार अमेरिका, चीन, मैक्सिको, अफगानिस्तान, ब्राजील, पाकिस्तान, श्रीलंका से भी जुड़े हुए थे. चाइल्ड पॉर्नोग्राफी सोशल मीडिया पर शेयर करने के इस बड़े ग्रुप के खुलासे से माँ बाप अब कुछ राहत महसूस करेंगें.

Next Story