नोएडा

Noida News: सरकार और प्रशासन के तानाशाही रवैए से नाराज किसान महापंचायत में गरजे : बलराज भाटी

Shiv Kumar Mishra
10 Aug 2023 7:22 AM GMT
Noida News: सरकार और प्रशासन के तानाशाही रवैए से नाराज किसान महापंचायत में गरजे : बलराज भाटी
x
Angered by the dictatorial attitude of the government and the administration, the farmers thundered in the Mahapanchayat: Balraj Bhati

(धीरेन्द्र अवाना)

नोएडा।सैक्टर 142 शहदरा गांव मै ग्रुप 108 और नोएडा प्राधिकरण के विरोध मै 33 दिनों से चल रहा भारतीय किसान यूनियन (बलराज) के नेतृत्व मै किसानों का अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन 9 अगस्त बुधवार को धरनास्थल पर हुई महापंचायत किसानों की महापंचायत मै हज़ारों की तादाद मैं पहुंचें।किसान और महिलाएँ व किसान संगठन किसानों के प्रति सरकार और प्रशासन के ढुलमुल और तानाशाही रवैए से नाराज किसान महापंचायत मै गरजे ।

संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी ने कहा कि गौतमबुद्धनगर मै तीन तीन प्राधिकरण सरकार ने किसानों को लूटपाट के लिए थोप दिए किसानों की ज़मीनों का बिना सूचना दिए गलत तरीके से अधिग्रहण कर बिल्डरों को भूखण्ड आवंटित कर मोटा मुनाफा कमाने का काम कर रहे है किसानों से किए गए वादों से वादों से मुकर गए और आज तक किसी भी प्राधिकरण किसने की जो भी निम्न मांगे थे उनका पूरा नहीं किया गया आज भारतीय किसान यूनियन बलराज के नेतृत्व में शाहदरा गांव थाना सेक्टर 142 में अनिश्चितकालीन धरने पर जो महापंचायत की गई उसमें लगभग 28 संगठनों के राष्ट्रीय अध्यक्ष आए थे। जिसमें एक कमेटी गठित की गई उसे कमेटी में सारे राष्ट्रीय अध्यक्ष बैठे और बैठकर के निर्णय लिया गया कि किसान की जो जमीन बिल्डर ने जबरदस्ती कब्जा कर लिया गया है उसको मुक्त कराएंगे बिल्डर की जो बाउंड्री वॉल हो रखी थी तीन साइड से उसको तोड़ने का काम करेंगे जैसे ही राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी ने अनाउंसमेंट किया की सभी इकट्ठा होकर एकजुट होकर किसान बाउंड्री वाल तोड़ने के लिए चल दिए।


इस बाबत पुलिस से टकराव हुआ प्रशासन के आल्हा अधिकारी मौके पर पहुंचे थाना सेक्टर 142 पुलिस थाना सूरजपुर और एसीपी और थाना ईकोटेक थर्ड के इंस्पेक्टर और पीएसी की जो भी फोर्स थी उनसे किसानों का टकराव हुआ टकराव होने पर कुछ देर के लिए किसानों का पुलिस का आपस में नोंकझोंक हुई और फिर एसीपी साहब ने कड़ी मशक्कत के बाद किसानों को रोका और उन्होंने बोला कि अथॉरिटी के ओएसडी देवेंद्र कुमार प्रताप जी आ रहे हैं और लेखपाल प्रवेश दीक्षित आ रहे हैं थोड़ा समय दे दो राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी ने कहा सभी किसानों से और महिलाओं से और सभी किसान संगठनों के राष्ट्रीय अध्यक्षों से कहा आप कुछ देर के लिए रुके और 15 मिनट के भीतर भीतर ओएसडी देवेंद्र कुमार प्रताप नोएडा अथॉरिटी और लेखपाल प्रवेश दीक्षित यह मौके पर पहुंचे और फिर इन से वार्ता हुई और वार्ता होने के संबंध में इन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी को आश्वस्त किया की भूटानी बिल्डर ग्रुप 108 का काम तब तक नहीं चलेगा तब तक किसान की जमीन की पैमाइश पूरी नहीं हो जाती और पैमाइश होने के बाद किसान की जमीन बिल्डर के अंदर से मुक्त कराई जाएगी उसके बाद बिल्डर का काम चलेगा तब तक के लिए आप हमारी बात मान जाए।

सभी शासन प्रशासन के लोगों के मान मनोबल करने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया और प्रशासन ने आश्वस्त करते हुए उनकी बात मानी गई और उनको समय दिया गया 10 दिन के अंदर अंदर जमीन की पैमाइश करके और बिल्डर से जमीन मुक्त कराकर के किसान को दी जाएगी। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बीर सिंह भाटी, महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष रेखा सिवाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजय प्रताप ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष हातम सिंह भाटी,जय जवान जय किसान के संयोजक सुनील फोजी, किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर खलीफा, किसान सभा के संयोजक बीर सिंह नागर,,उधम लंबरदार, रामवीर भाटी, योगेश वैष्णव, अशोक कुमार भाटी, जगत सिंह भाटी, भंवर सिंह भाटी, वीर सिंह प्रधान, बाबा जग्गी भाटी,अवधेश यादव, विपिन खारी, दिनेश अवाना, मुकलेश, रजवंती, सुख पाली, पूनम पंडित,आदि हजारों की तादात में किसान व महिलाएँ मौजूद रहे।

Next Story