Archived

नोएडा : खुदकुशी से पहले नोटबुक पर छात्रा ने बयां किया था दर्द, पढ़कर फट जाएगा कलेजा?

Arun Mishra
22 March 2018 5:40 AM GMT
नोएडा : खुदकुशी से पहले नोटबुक पर छात्रा ने बयां किया था दर्द, पढ़कर फट जाएगा कलेजा?
x
I am failure...I am dumb...I hate myself...(मैं असफल हूं...मैं गूंगी हूं...मैं खुद से नफरत करती हूं)..??
नोएडा : दिल्ली से सटे नोएडा में परेशान होकर खुदकुशी करने वाली छात्रा के परिजनों ने दो अध्यापकों और स्कूल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. परिजनों को कहना है कि स्कूल के दो मेल टीचर उनकी बेटी के साथ गलत नियत से छेड़छाड़ करते थे. उसे फेल करने की धमकी देते थे. इसी के चलते उनकी बेटी ने आत्महत्या की है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
छात्रा ने बयां किया था दर्द ?
I am failure...I am dumb...I hate myself...(मैं असफल हूं...मैं गूंगी हूं...मैं खुद से नफरत करती हूं)...जी हां, इन तीन वाक्यों को लिखने के बाद 16 साल की छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. बीते 20 मार्च को खुदकुशी से ठीक पहले पीड़िता ने अपनी नोटबुक में उपरोक्त लाइन लिखी थी. उसके पिता का आरोप है कि स्कूल में सोशल साइंस का टीचर राजीव सहगल उससे छेड़छाड़ करता और साइंस टीचर नीरज आनंद धमकाती थी.
मौत से पहले पीड़िता ने अपनी किताब में लिखा कि समय के साथ सबकुछ बदलता है. कॉपी में भी कई बार उसने अपना नाम लिखा. वह डॉक्टर बनाना चाहती थी. उसने अपने सपने के बारे में भी नोटबुक पर लिखा था. आखिरी पन्ने पर उसने अपने नाम के आगे डॉक्टर लगाया था. इसके बाद खुद को असफल मानते हुए उसने मौत का रास्ता चुन लिया था.
पिता का आरोप है कि दोनों टीचरों ने जान बूझकर परीक्षा में उसे कम नंबर दिए थे, जिससे कि वह फेल हो गई थी. पिता ने स्कूल के प्रिंसिपल से शिकायत की, लेकिन कुछ नहीं हुआ. इस वजह से छात्रा तनाव में रहने लगी थी. उसने अपने पिता से कहा था कि दोनों टीचर उसे पास नहीं होने देंगे. इसी वजह से उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी.
पुलिस ने दोनों टीचर के साथ प्रिंसिपल के खिलाफ छेड़छाड़ करने, आत्महत्या के लिए उकसाने, धमकी देने और पॉक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है. पहले पुलिस ने पॉक्सो एक्ट की धारा नहीं जोड़ी थी. सवाल उठे तो फिर दोबारा धाराएं बढ़ाई गईं. इस मामले में पहली शिकायत दर्ज करने वाले पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है. जांच के आदेश दिए गए हैं.
मृतका के परिवार वालों ने बताया कि उनकी बेटी नौवीं क्लास में एक बार फेल हो चुकी थी. छात्रा का शव उसके कमरे की खिड़की की रेलिंग से लटकता मिला था. परिवार वालों को जैसे ही बेटी द्वारा खुदकुशी की जानकारी मिली, वे उसे लेकर कैलाश अस्पताल पहुंचे, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. फिलहाल यूपी और दिल्ली पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
Next Story